Uzbekistan: तीन दिन लिफ्ट में फंसी रही महिला, बचाव के लिए चीखती रही, अंत में तोड़ा दम
ताशकंद (Tashkent) में लिफ्ट में फंसने की वजह से एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने बिल्डिंग अथॉरिटी (Building authority) के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। पढ़ें पूरी खबर...;
उजबेकिस्तान (Uzbekistan) की राजधानी ताशकंद (Tashkent) में लिफ्ट में फंसने की वजह से एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई। वो काफी समय से मदद की गुहार लगाती रही, चीखती-चिल्लाती रही, लेकिन तीन दिन तक उसके ऊपर किसी का ध्यान नहीं गया। आखिकार उसने तड़प-तड़पकर लिफ्ट के अंदर ही दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि बिजली चली जाने के कारण लिफ्ट 9वीं मंजिल पर फंस गई थी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ताशकंद में रहने वाली 32 साल की ओल्गा लियोन्टीवा (Olga Leontyeva) डिलीवरी गर्ल का काम करती थीं। पिछले हफ्ते वो सामान डिलीवरी के लिए एक बिल्डिंग में गई थीं। उन्हें इस बात का पता नहीं था कि बिल्डिंग की लिफ्ट खराब चल रही है। जैसे ही ओल्गा लिफ्ट में सवार हुईं, बिजली चली गई और लिफ्ट भी जाम हो गई। बिजली जाने के बाद 9वीं मंजिल पर लिफ्ट का दरवाजा लॉक हो गया और ओल्गा उसमें फंस गई। वो तीन दिन तक उसमें फंसी रहीं। उन्होंने मदद के लिए खूब आवाज लगाई, लेकिन किसी के पास उनकी आवाज नहीं पहुंच सकी। अंत में लिफ्ट के अंदर ही ओल्गा की मौत हो गई।
जांच में जुटी ताशकंद पुलिस
इधर जब ओल्गा घर नहीं पहुंची तो घरवालों ने पुलिस में उनके लापता होने की शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद ताशकंद पुलिस (Tashkent Police) जांच-पड़ताल में जुट गई और सीसीटीवी की मदद से उस बिल्डिंग तक पहुंच गई, जहां ओल्गा सामान डिलीवर करने गई थीं। यहां तलाशी लेने के बाद लिफ्ट से उनकी लाश बरामद हुई।
बिल्डिंग अथॉरिटी के खिलाफ केस दर्ज
जांच अधिकारियों ने कहा कि बिजली जाने की वजह से लिफ्ट का अलार्म सिस्टम भी बंद हो गया था। 9वीं मंजिल पर ओल्गा के चीखने की आवाज कोई नहीं सुन पाया और दम घुटने से उनकी मौत हो गई। पुलिस ने बिल्डिंग अथॉरिटी (Building authority) के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। लिफ्ट में काफी दिनों से टेक्निकल प्रॉब्लम (Technical problem) थी, लेकिन इसे ठीक नहीं करवाया गया। इसे लापरवाही का मामला माना जा रहा है।
Also Read: Pakistan: खैबर पख्तूनख्वा में बम ब्लास्ट, 35 लोगों की मौत, 200 से अधिक घायल
'ओल्गा की मौत के दौरान बिल्डिंग में कोई बिजली कटौती नहीं हुई'
दूसरी तरफ रीजनल इलेक्ट्रिसिटी नेटवर्क (Regional electricity network) के अधिकारी ने बताया कि ओल्गा लियोन्टीवा की मौत के दौरान बिल्डिंग में कोई बिजली कटौती नहीं हुई थी। इसलिए उनकी मौत को पॉवर कट से जोड़कर न देखा जाए। घटना की मुख्य वजह लिफ्ट की खराबी थी, जिसमें फंसकर ओल्गा की मौत हुई।