PM Modi In Sweden: स्वीडन के राजा और प्रधानमंत्री से मिले पीएम मोदी, इन मुद्दों पर की चर्चा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज स्वीडन के राजा कार्ल 16वें और स्वीडिश प्रधानमंत्री स्टेफन लोफवेन से स्टॉकहोम में मिले। पीएम मोदी और स्वीडन के प्रधानमंत्री ने यहां द्विपक्षीय वार्ता की।;

Update: 2018-04-17 15:56 GMT

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज स्वीडन के राजा कार्ल 16वें और स्वीडिश प्रधानमंत्री स्टेफन लोफवेन से स्टॉकहोम में मिले। पीएम मोदी और स्वीडन के प्रधानमंत्री ने यहां द्विपक्षीय वार्ता की। 

इसे भी पढ़ेंः नोटबंदी के बाद एक बार फिर ATM कैश संकट, जनता परेशान, वित्त मंत्री अरुण जेटली बोले- बैंकों में कैश की कोई कमी नहीं

पीएम मोदी और स्वीडिश प्रधानमंत्री स्टेफन लोफवेन ने दोनों देशों के शीर्ष कारोबारी नेताओं से संवाद किया और व्यापार एवं निवेश, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, स्वच्छ ऊर्जा एवं स्मार्ट सिटी जैसे क्षेत्रों में सहयोग की भावी रूपरेखा पर चर्चा की।

पीएम मोदी यहां इंडिया-नॉर्डिक समिट में हिस्सा लेने पहुंचे हैं। प्रधानमंत्री सोमवार रात को स्वीडन पहुंचे थे। पीएम मोदी दो दिन स्वीडन और चार दिन ब्रिटेन में बिताएंगे। पीएम मोदी देर रात स्वीडन की राजधानी स्टॉकहोम पहुंचे। 

स्वीडन के प्रधानमंत्री स्टीफोन लोफेन ने प्रधानमंत्री नरेंद्री मोदी का जोरदार किया। इसके बाद पीएम मोदी स्टॉकहोम में रह रहे भारतीय मूल के लोगों से भी मुलाकात की।

भारत-स्वीडन ने किया सम्मेलन का आयोजन

स्वीडन यात्रा के दौरान पीएम मोदी द्विपक्षीय वार्ता करने के साथ प्रथम भारत-नोर्डिक सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। यह सम्मेलन भारत और स्वीडन मिलकर आयोजित कर रहा है। इस सम्मेलन में सभी नॉर्डिक देश हिस्सा ले रहे हैं।

ये हैं नार्डिक देश

नार्डिक देशों में क्रमशः भारत के अलावा, डेनमार्क, फिनलैंड, आइसलैंड, नॉर्वे और स्वीडन के प्रधानमंत्री शामिल होंगे। भारत-नॉर्डिक सम्मेलन के अलाव पीएम मोदी की डेनमार्क, फिनलैंड, आइसलैंड और नॉर्वे के प्रधानमंत्रियों के साथ द्विपक्षीय बैठकें होंगी। 

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News