अब स्पर्श पोर्टल के माध्यम से होगा सैन्य क्षेत्र से जुड़े लोगों की पेंशन का वितरण

डीपीडीओ के माध्यम से पेंशन प्राप्त करने वाले पेंशनर्स के लिए 22 से 26 अगस्त तक जागरूकता शिविर का आयोजन किया जाएगा।;

Update: 2022-08-02 10:04 GMT

हरिभूमि न्यूज : नारनौल

सैन्य क्षेत्र से जुड़े सभी पेंशनर्स की पेंशन स्वीकृति तथा वितरण अब ऑनलाइन स्पर्श पोर्टल यानी सिस्टम फॉर पेंशन एडमिनिस्ट्रेशन रक्षा के माध्यम से होगा। इस नए सिस्टम के बारे में पेंशन लेने वाले पूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों को जानकारी देने के लिए आगामी 22 से 26 अगस्त तक डीपीडीओ कार्यालय में पेंशनरों का कैंप आयोजित किया जाएगा।

 जिला रक्षा एवं पेंशन संवितरण कार्यालय (डीपीडीओ) की ओर से यहां जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार अब सैन्य क्षेत्र से जुड़े सभी पेंशनर्स का रिकार्ड आनलाइन किया जा रहा है। जिला महेंद्रगढ़ के जिला रक्षा एवं पेंशन संवितरण कार्यालय (डीपीडीओ) के माध्यम से पेंशन लेने वाले पूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों का विवरण पेंशन स्पर्श पोर्टल में डाला जा रहा है।  डीपीडीओ के माध्यम से पेंशन प्राप्त करने वाले पेंशनर्स के लिए 22 से 26 अगस्त तक जागरूकता शिविर का आयोजन किया जाएगा।

इस कैंप के दौरान सभी पेंशनर्स को स्पर्श पोर्टल के संचालन, इसमें विवरण भरने और इसके फायदों के बारे में जानकारी दी जाएगी। जल्द ही इनका रिकार्ड अपलोड किया जाना जरूरी है। रिकॉर्ड अपलोड न होने की सूरत में पेंशन प्राप्त नहीं कर पाएंगे। इस कैंप में पेंशनर्स को अपना आधार कार्ड नंबर, पैन कार्ड नंबर, मोबाइल नंबर, ई-मेल आइडी सहित संपूर्ण विवरण लेकर आना होगा। सभी सूचनाएं ऑनलाइन की जाएंगी। उन्होंने बताया कि आगामी 22 से 26 अगस्त तक आयोजित होने वाले कैंप में ज्यादा से ज्यादा रक्षा पेंशनर चाहे वह किसी भी पीडीए या बैंक से पेंशन लेते हो वह कैंप में भाग ले सकते हैं।

Tags:    

Similar News