राजस्थान निवासी कोरोना मरीज की कुवैत में मौत, मृतक के कपड़ों से परिजनों ने किया अंतिम संस्कार

राजस्थान निवासी एक कोरोना मरीज की कुवैत (Kuwait) में मौत हो गई। गांव में रह रहे परिजनों ने मृतक के कपड़ों से अंतिम संस्कार (Cremated) किया।;

Update: 2020-04-30 09:19 GMT

राजस्थान में कोरोना लॉकडाउन (Corona Lockdown) के बीच परिजनों की बेबसी सामने आई है। गाँव में कई लोगों के परिवार हैं, जबकि उनके कुछ लोग दूसरे राज्य में फंसे हुए हैं। इस बीच, कई लोग कोरोना का शिकार हुए हैं। इनमें से कई लोगों की जान भी चली गई।

कुछ लोगों के परिजनों को उनके अतिंम संस्कार (Cremated) करने का नसीब नहीं हो पा रहा है। इस बीच खबर आई है कि एक कोरोना मरीज होटल व्यवसायी दिलीप कलाल की कुवैत में मौत हो गई। वह कोरोना से पीड़ित पिछले 15 दिनों से एक अस्पताल में भर्ती थे।

मृतक की पत्नी, बेटे-बहू समेत परिजन डूंगरपुर के सीमलवाड़ा कस्बे में रहते हैं। कोरोना संक्रमण के कारण न तो शव भारत आ सकता है और न ही परिवार कुवैत (Kuwait) जा सकता है। इसके चलते परिवार बेबसी के साथ मृतक के कपड़ों से दाह संस्कार करना पड़ा। 

प्रदेश में संक्रमण का केस बेकाबू

प्रदेश में संक्रमण के सबसे ज्यादा केस जयपुर में हैं। यहां 896 लोग संक्रमित हैं। वहीं जोधपुर में 519, कोटा में 194, अजमेर में 150, टोंक में 134, भरतपुर में 111, नागौर में 118, बांसवाड़ा में 64, जैसलमेर में 49, झुंझुनूं में 42, झालावाड़ में 40, बीकानेर में 37, भीलवाड़ा में 37 मरीज मिले हैं।

इसके अलावा दौसा में 21, चूरू में 14, हनुमानगढ़ में 11, सवाईमाधोपुर में 8, चित्तौड़गढ़ में 19, अलवर में 8, डूंगरपुर में 6, सीकर में 6, उदयपुर में 8, धौलपुर में 12, करौली में 3, पाली में 12, बाड़मेर और प्रतापगढ़ में 2-2 और राजसमंद में 1 संक्रमित मिला है।

Also Read- राजस्थान में कोरोना वायरस से दो और मरीजों की मौत, सामने आए 86 नए मामले

मरीजों की मौत में तेजी से बढ़ोतरी

राजस्थान में कोरोना से अब तक 57 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें से सबसे ज्यादा मौतें जयपुर में हुई हैं। यहां 34 मरीजों की जान जा चुकी है। वहीं, जोधपुर में 7, कोटा में 6, भीलवाड़ा, सीकर और भरतपुर में 2-2, अलवर, बीकानेर, नागौर और टोंक में एक-एक की मौत हो चुकी है।

कोरोना कहर के बीच राहत की खबर

प्रदेश में एक तरफ कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है तो दूसरी तरफ एक राहत की खबर आई है। अब तक कुल संक्रमितों में से 592 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। जयपुर में सबसे ज्यादा मरीज 249 लोग ठीक हुए हैं।

वहीं जोधपुर 81, बीकानेर में 36, भीलवाड़ा में 24, जैसलमेर में 30, बांसवाड़ा में 31, झुंझुनू 33, टोंक में 35, झालावाड़ और चुरू 12-12, नागौर में 9, कोटा में 5, डूंगरपुर में 5,मरीज ठीक हुए हैं। इसके अलावा दौसा में 5, भरतपुर में 4-4, हनुमानगढ़, सीकर, पाली और प्रतापगढ़ में दो-दो, बाड़मेर अलवर और करौली में एक-एक मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं।


Tags:    

Similar News