राजस्थान: बूंदी में प्रेमिका के साथ युवक ने लगाई ट्रेन के आगे छलांग, दोनों की दर्दनाक मौत
राजस्थान के बूंदी जिले में 25 वर्षीय एक शादीशुदा व्यक्ति और उसकी प्रेमिका ने दिल्ली-मुंबई रेल मार्ग पर चलती ट्रेन के सामने छलांग लगाकर कथित तौर पर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में माना जा रहा है कि यह एक खुदकुशी का मामला है।;
राजस्थान के बूंदी जिले में 25 वर्षीय एक शादीशुदा व्यक्ति और उसकी प्रेमिका ने दिल्ली-मुंबई रेल मार्ग पर चलती ट्रेन के सामने छलांग लगाकर कथित तौर पर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में माना जा रहा है कि यह एक खुदकुशी का मामला है।
हालांकि, उनके पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं किया गया है। कापरेन थाना प्रभारी बुधिप्रकाश नामा ने बताया कि दोनों की पहचान अदेला गांव के निवासी राकेश मीना (25) और मनीषा मीना (20) के रूप में की गई है। उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार सुबह उनके क्षत-विक्षत शव बरामद किये गये।
एसएचओ ने बताया कि जांच के अनुसार संभवत: वे सुबह 4.30 बजे के करीब ट्रेन के समक्ष कूदे। व्यक्ति की शादी डेढ़ साल पहले हुई थी जबिक उसकी प्रेमिका अविवाहित थी
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App