राजस्थान में डम्पर और कार के बीच जोरदार टक्कर, 5 लोगों की दर्दनाक मौत

राजस्थान के अजमेर जिले में डम्पर और कार के बीच भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। यह घटना रूपनगढ़ शहर के जयपुर रोड की है।;

Update: 2020-03-18 06:40 GMT

राजस्थान के अजमेर जिले में डम्पर और कार के बीच भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। यह घटना रूपनगढ़ शहर में जयपुर रोड की है। आसपास के लोगों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी।

पुलिस मौके पर घटनास्थल पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। हादसे के शिकार हुए लोगों की पहचान संजय शर्मा, अमित, सुरेंद्र, मनोज और संदीप पूनिया के रूप में हुई। पुलिस ने सभी के परिवार वालों को इस घटना की सूचना दे दी।

पुलिस ने बताया कि बुधवार को डम्पर और कार के बीच भीषण टक्कर हो गई, जिसमें पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। सभी कार सवारी हरियाणा की ओर जा रहे थे। घटना के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया। हमारी पुलिस टीम इस घटना के पीछे का कारण पता लगाने में जु़ट चुकी  है।

हालांकि, अभी तक कारण का पता नहीं चल पाया है। हादसे के बाद डम्पर चालक मौके पर से फरार हो गया। जिसकी तलाश की जा रही है। जल्द ही गिरफ्तार कर मामले के तहत कार्रवाई की जाएगी। 

Tags:    

Similar News