होली पर मौसम: बारिश और ओलों के साथ रंग बिखेरने को तैयार होली, इन जिलों में मौसम का अलर्ट
होली पर मौसम: फाल्गुन के महीने में जहां एक तरफ होली के रंगो का इंतजार किया जाता है। वहीं इस बार मौसम भी बारिश और ओलों के साथ रंग बिखेरने को तैयार है। जानें किन जिलों में मौसम होगा रंगीन।;
होली पर मौसम: फाल्गुन के महीना आते ही हर कोई होली का बेसब्री से इंतजार करते हैं। जहां एक तरफ लोग अलग- अलग रंग खरीद कर होली की तैयारी करते हैं, तो वहीं इस बार मौसम भी आपके साथ होली मनाने की तैयारी में जुटा है। होली के दिन बारिश और ओलावृष्टि के साथ अपना रंग बिखरेगा।
अगर आप होली खेलने के लिए तैयार है, तो इस बार मौसम भी आपका साथ देगा। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के 17 जिलों में बारिश और ओलावृष्टि का रंग बिखेरने की संभावना है। वहीं 11 मार्च को अजमेर, अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झुंझुनूं, सवाईमाधोपुर, सीकर, टोंक तथा पश्चिमी राजस्थान के नागौर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर में बादल गरजने के साथ रिमझिम बारिश होने की संभावना है।
हालांकि कुछ जिलों में बारिश के साथ ओले गिरने के भी आसार बन सकते है। इन इलाकों में 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। बता दें कि पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश और ओलावृ्ष्टि होने की वजह से लोगों को बेहाल कर दिया है।
इस बेमौसम बारिश से सबसे ज्यादा नुकसान किसानों को हो रहा है। सीकर, अलवर, दौसा, अजमेर, श्रीगंगानगर, नागौर, चूरू, भरतपुर और हनुमानगढ़ में भारी ओलावृष्टि से फसलें बर्बाद हो गईं। वहीं, बीती रात राज्य के तापमान में दो डिग्री की गिरावट आई है। जयपुर में तापमान 14.4 से घटकर 12.2 डिग्री पर आ गया है।