जेएनयू की घटना को लेकर जयपुर में एनएसयूआई व एबीवीपी के छात्र भिड़े, पुलिस ने संभाली स्थिति

दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू जेएनयू में रविवार को हुई हिंसा को लेकर आज जयपुर में एनएसयूआई व एबीवीपी के छात्र भिड़ गए।;

Update: 2020-01-06 12:47 GMT

दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू जेएनयू में रविवार को हुई हिंसा की आग जयपुर पहुंच गई हैं। यहां एनएसयूआई व एबीवीपी के छात्र आपस में भिड़ गए। इस मामले में पुलिस दोनों संगठनों के करीब 10 छात्रों को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के अनुसार जेएनयू की घटना के विरोध में राजस्थान यूनिवर्सिटी में एबीवीपी व एनएसयूआई के छात्रों का प्रदर्शन था। प्रदर्शन के दौरान दोनों संगठनों के छात्र आमने-सामने आ गए। दोनों ओर के छात्र गुंडागर्दी नहीं चलेगी जैसे नारे लगाते हुए आपस में भिड़ गए। छात्र कैंपस के मेन के बाहर धरने पर बैठ गए। इससे वहां ट्रैफिक जाम हो गया। इस पर पुलिस ने स्थिति संभालते हुए 10 छात्रों को हिरासत में लिया।


दिल्ली में रविवार को जेएनयू कैंपस में जमकर हिंसा हुई। एबीवीपी और वाम समर्थक जेएनयू स्टूडेंट यूनियन (जुंसु) ने एक-दूसरे पर मारपीट का आरोप लगाया। 20 घायल छात्रों को एम्स में भर्ती कराया है। घटना के वीडियो में नकाबपोश लोग डंडों से से छात्र-छात्राओं को पीटते दिखाई दे रहे हैं। 

Tags:    

Similar News