Lok Sabha Elections : राजस्थान के रण में इन दिग्गजों की किस्मत दांव पर

Lok Sabha Elections In Rajasthan 2019 : राजस्थान में लोकसभा चुनाव के पहले चरण के तहत 13 लोकसभा सीटों के लिए आज मतदान हो रहा है। इन 13 सीटों पर कुल 115 प्रत्याशी मैदान में हैं और मतदान के लिए सभी सुरक्षा व अन्य इंतजाम कर लिए गए हैं।;

Update: 2019-04-29 04:44 GMT

Lok Sabha Elections In Rajasthan 2019 : राजस्थान में लोकसभा चुनाव के पहले चरण के तहत 13 लोकसभा सीटों के लिए आज मतदान हो रहा है। इन 13 सीटों पर कुल 115 प्रत्याशी मैदान में हैं और मतदान के लिए सभी सुरक्षा व अन्य इंतजाम कर लिए गए हैं। पहले चरण के मतदान में जिन प्रमुख उम्मीदवार का भाग्य ई वी एम में बंद होगा उनमें राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत, पूर्व केंद्रीय मंत्री जसवंत सिंह के बेटे मानवेंद्र सिंह, पूर्व जयपुर राजघराने की सदस्य दीया कुमारी तथा केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह और पीपी चौधरी शामिल है।

जिन 13 सीटों पर मतदान होना है उनमें टोंक सवाई माधोपुर, अजमेर, पाली, जोधपुर, बाड़मेर , जालौर , उदयपुर , बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा, कोटा तथा झालावाड़ बारां है। जोधपुर सीट इन चुनाव में सबसे महत्वपूर्ण सीटों में से एक है। जहां मुख्यमंत्री गहलोत के बेटे वैभव के सामने भारतीय जनता पार्टी के मौजूदा सांसद और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत चुनाव लड़ रहे हैं।

गहलोत के लिए यह सीट प्रतिष्ठा के सवाल के रूप में देखी जा रही है और गहलोत ने खुद की सीट पर प्रचार के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी और कुल मिलाकर 90 रैली, बैठक व रोडशो कर चुके हैं। चुनाव प्रचार शनिवार शाम समाप्त हो गया। जोधपुर सीट के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सभा की जबकि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने रोड शो किया।

एक अन्य प्रमुख सीट मारवाड़ क्षेत्र की बाड़मेर है जहां से पूर्व विदेश मंत्री जसवंत सिंह के बेटे मानवेंद्र सिंह चुनाव लड़ रहे हैं। उनके सामने भारतीय जनता पार्टी के कैलाश चौधरी हैं। मानवेंद्र सिंह भारतीय जनता पार्टी की टिकट पर सांसद व विधायक रहे हैं। वह गत विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस में शामिल हुए थे।

बाड़मेर सीट में बाड़मेर का पूरा जिला व पास के जैसलमेर जिले का लगभग आधा हिस्सा आता है इसकी सीमा पाकिस्तान से लगती है। वहीं भाजपा के पूर्व विधायक व पूर्व जयपुर राजघराने के सदस्य दीया कुमारी राजस्थान की राज्य संबंध सीट से प्रत्याशी है पीपी चौधरी पाली से चुनाव लड़ रहे हैं।

टोंक सवाई माधोपुर सीट पर पूर्व केंद्रीय मंत्री कांग्रेस प्रत्याशी नमो नारायण मीणा तथा भाजपा के मौजूदा सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया के बीच मुकाबला है। अजमेर सीट पर उद्योगपति कांग्रेस प्रत्याशी रिजु झुंझुनू वाला तथा भाजपा के भागीरथ चौधरी के बीच मुकाबला है।

जहां तक अजमेर सीट का सवाल है तो 2009 में यह सीट कांग्रेस के सचिन पायलट ने जीती थी जो इस समय राज्य के उपमुख्यमंत्री हैं। निर्वाचन विभाग के अनुसार इन 13 सीटों पर 2 करोड 57 लाख मतदाताओं के मतदान के लिए 28182 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

इन सभी जगहों पर सुरक्षा के चाक चौबंध प्रबंध किये गये है। इस बीच उदयपुर के नारायण सेवा संस्थान ने दिव्यांग मतदाताओं की सहायता के लिए 150 व्हील चेयर अधिकारियों को उपलब्ध करवाई हैं।

संस्थान के अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि हमारी संस्था के कार्यकर्ताओं को पोलिंग बूथ पर दिव्यांग, गर्भवती महिलाओं, और बुजुर्ग मतदाताओं की मदद के लिये तैनात किये गये है। राज्य की बाकी 12 सीटों श्रीगंगानगर, बीकानेर, चूरू, झुंझुनूं और सीकर जयपुर ग्रामीण, जयपुर, अलवर, भरतपुर, करौली—धौलपुर, दौसा और नागौर पर 6 मई को मतदान होगा।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News