Mausam Ki Jankari: राजस्थान का चूरू शहर बना दुनिया का सबसे गर्म शहर, आसमान से बरस रही आग

चूरू में तापमान 50 डिग्री को छू गया। वहीं, राजस्थान के करीब आधा दर्जन जिलों में पारा 45 डिग्री और उससे ऊपर रहा है। इसी वजह से प्रदेश में दिनभर आसमान से आग बरसती रही।;

Update: 2020-05-27 03:55 GMT

Mausam Ki Jankari (मौसम की जानकारी): भारत के अलग-अलग राज्यों में लोग झूलसाती गर्मी से परेशान हैं। न तो लोगों को घर पर राहत है और न ही घर से बाहर। तन को झुलसा देने वाली गर्मी में बिजली में भी कटौती की जा रहा है, जिस कारण लोग तन की झुलसी गर्मी में परेशान हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो राज्यस्थान के चूरू में सबसे ज्यादा गर्मी पड़ रही है। राजस्थान का चूरू शहर बना दुनिया का सबसे गर्म शहर बन गया है। बीते मंगलवार को चूरू विश्व का सबसे गर्म शहर रहा।

चूरू में तापमान 50 डिग्री को छू गया। वहीं, राजस्थान के करीब आधा दर्जन जिलों में पारा 45 डिग्री और उससे ऊपर रहा है। इसी वजह से प्रदेश में दिनभर आसमान से आग बरसती रही।

दस सालों में दूसरी बार मई में पारा रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा

मौसम विभाग के मुताबिक, चूरू में बीते मंगलावर को तापमान 50 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बताया जा रहा है कि चूरू में बीते दस सालों में दूसरी बार मई में पारा रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा है।

19 मई 2016 में चूरू में पारा 50.2 डिग्री दर्ज किया गया था। वहीं, पश्चिमी राजस्थान के रेतीले इलाके जैसलमेर में यह 46.4 डिग्री रहा, जबकि इससे सटे बाड़मेर में पारा 45.7 डिग्री रहा. कोटा 46.5 डिग्री तो बीकानेर, श्रीगंगानगर और जयपुर में पारा 45 डिग्री सेल्सियस पर अटका रहा. जयपुर के लिए भी मंगलवार का दिन इस गर्मी के सीजन का सबसे गर्म दिन साबित हुआ। 

Tags:    

Similar News