नाबालिग का अपहरण कर किया गैंगरेप, घटना से पहले दी थी ये धमकी
राजस्थान के सीकर में एक नाबालिग का अपहरण कर गैंगरेप कर दिया गया। पुलिस की नींद तब खुली, जब ऑडियो वायरल हुआ।;
राजस्थान के सीकर में एक नाबालिग का अपहरण कर गैंगरेप करने का मामला सामने आया है। पुलिस की नींद तब खुली, जब ऑडियो वायरल हुआ। जिसके बाद नाबालिग का पता लगाकर उसके घर पहुंची। पुलिस की पूछताछ में पीड़िता के पिता ने बताया कि 10 मार्च की रात को पड़ोस के ही राजेश जाट और तीन अन्य लोगों ने मिलकर उसकी बेटी को दबोच कर कार में बिठाकर ले गया। थोड़ी दूर ले जाने के बाद किसी सुनसान जगह में ले जाकर गैंगरेप कर दिया।
चारों आरोपी शाहपुरा गांव का रहने वाला है। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपियों ने पीड़िता को 200 रुपये कमीशन के तौर पर देकर कहा कि इस घटना के बारे में अगर किसी के भी सामने अपना मुंह खोला तो पीड़िता और उसके परिवार को जान से मार देंगे।
बयान के आधार पर चारों आरोपियों के खिलाफ गैंगरेप और पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया। मामले के तहत पुलिस की छानबीन से चारों आरोपियों में से तीन आरोपी को हिरासत में ले लिया। जबकि फरार आरोपी राजेश जाट की तलाश अभी भी जारी है।
वहीं पीड़िता ने अपने बयान में बताया कि आरोपियों का मेरे ही पड़ोस की एक लड़की के घर आना- जाना था। इसी दौरान उसने मेरी मुलाकात आरोपियों से करवाई। वारदात के कुछ दिन पहले ही आरोपी मेरे स्कूल के पास आया और धमकी दिया कि अगर वह उसके साथ नहीं गई तो तेजाब डालकर चेहरा जला देंगे।
फिर रात 10 मार्च पड़ोसी लड़की का मुझे फोन आया कि मेरे घर के पास गाड़ी खड़ी है। उसमें उसका कुछ सामान है, उसे ले आओ। जब वहां गई तो पहले से मौजूद आरोपियों ने अपहरण कर गैंगरेप कर दिया।