राजस्थान के शिक्षामंत्री बोलेः प्रतिभा खोज परीक्षा योजना से नहीं हटाया जाएगा दीनदयाल उपाध्याय का नाम
राजस्थान के शिक्षा मंत्री जीएस डोटासरा ने साफ किया है कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की प्रतिभा खोज परीक्षा योजना के आगे से पंडित दीन दयाल उपाध्याय का नाम नहीं हटाया जाएगा। उन्होंने बताया कि सरकार ने आदेश दिया है कि परीक्षा का नाम नहीं बदला जाएगा और इसे भविष्य में इसी नाम से जाना जाता रहेगा।;
राजस्थान के शिक्षा मंत्री जीएस डोटासरा ने साफ किया है कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की प्रतिभा खोज परीक्षा योजना के आगे से पंडित दीन दयाल उपाध्याय का नाम नहीं हटाया जाएगा। उन्होंने बताया कि सरकार ने आदेश दिया है कि परीक्षा का नाम नहीं बदला जाएगा और इसे भविष्य में इसी नाम से जाना जाता रहेगा।
Rajasthan Education Minister, GS Dotasra on change in name of Pandit Deen Dayal Talent Search Exam: The government has ordered that the name of the exam will not be changed and it will continue to be known by the same name in future. pic.twitter.com/VVlB7F2bQ7
— ANI (@ANI) June 6, 2019
बता दें कि इससे पहले खबरें सामने आई थीं कि राजस्थान की गहलोत सरकार ने ऱाष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विचारक और भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक पंडित दीनदयान उपाध्याय का नाम हटा दिया है। बता दें कि वसुंधरा राजे सरकार में राज्य में दीनदयाल उपाध्याय के नाम से स्कॉलरशिप योजना शुरू की गई थी।
बताया जा रहा था कि अशोक गहलोत की सरकार ने माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की प्रतिभा खोज परीक्षा के तहत भाजपा सरकार के द्वारा शुरू की गई पंडित दीनदयाल उपाध्याय छात्रवृत्ति योजना का नाम बदलकर अब माध्यमिक शिक्षा बोर्ड स्कॉलरशिप कर दिया है।
इस पर भाजपा नेता और पूर्व शिक्षामंत्री वासुदेव देवनानी का कहना है कि राजस्थान सरकार को दीनदयाल उपाध्याय के नाम से डर लगता है, लिहाजा एक-एक करके सभी योजनाओं से उनका नाम हटा रहे हैं। इससे पहले भी स्कूली किताबों में दीनदयाल उपाध्याय के चैप्टर को कम कर दिया गया था।
इससे पहले राजस्थान सरकार ने हाल ही में एक कमिटी गठित कर सावरकर की लघु आत्मकथा का पुनरीक्षण कर उनके नाम के आगे से 'वीर' शब्द हटाकर विनायक दामोदर सावरकर को महात्मा गांधी की हत्या का षड्यंत्र करने और उनकी हत्या करने वाले नाथूराम गोडसे का समर्थक बताया था।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App