समन्वय बैठक में हिस्सा लेने पुष्कर पहुंचे भागवत और जेपी नड्डा, 3 दिन तक चलेगी बैठक
इस बैठक में संघ प्रमुख मोहन भागवत, भाजपा कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित आर.एस.एस संघ के 35 संगठनो के 200 प्रतिनिधि भी भाग लेंगे। इस समन्वय बैठक में अनुछेद 370 मुक्त जम्मू कश्मीर ,अयोध्या राम मंदिर सहित सामाजिक, आर्थिक, कृषि, पर्यावरण आदि अन्य विषयो पर चर्चा व मंथन किया जाएगा।;
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (Rashtriya Swayamsevak Sangh) भाजपा और संघ के अन्य संगठनों की तीन दिवसीय अखिल भारतीय समन्वय बैठक राजस्थान के पुष्कर (Pushkar) में शनिवार 7 सितम्बर से सोमवार 9 सितम्बर तक चल रही है।
इस बैठक में संघ प्रमुख मोहन भागवत, भाजपा कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित आर.एस.एस संघ के 35 संगठनो के 200 प्रतिनिधि भी भाग लेंगे। इस समन्वय बैठक में अनुछेद 370 मुक्त जम्मू कश्मीर ,अयोध्या राम मंदिर सहित सामाजिक, आर्थिक, कृषि, पर्यावरण आदि अन्य विषयो पर चर्चा व मंथन किया जाएगा।
RSS के प्रचार प्रमुख अरुण कुमार ने शुक्रवार को बताया की बैठक में 'स्वदेशी जागरण मंच' और 'भारतीय मजदूर संघ' आर्थिक मंदी पर अपना प्रतिनिधत्व करेंगे। साथ ही संस्था सीमा जागरण घाटी पर लगे अनुछेद 370 को हटाने पर अपनी प्रेजेंटेशन देगी।
वहीं राम जन्मभूमि मामले पर जारी न्यायिक प्रक्रिया व कार्यवाही का ब्यौरा विश्व हिन्दू परिषद पेश करेगी। गौरतलब है कि पिछले महीने से सप्ताह में पांच दिन सुप्रीम कोर्ट में रामजन्मभूमि पर बहस हो रही है। उम्मीद की जा रही कि जल्द ही बहस पूरी हो जाएगी और फैसला आएगा।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App