Asia Cup 2022: चोट के कारण इस Team पर भी गिरी गाज, रोहित को परेशान करने वाला पेसर हुआ टीम से Out
श्रीलंकाई बोर्ड ने एक ट्वीट में बयान जारी किया और कहा, "दुष्मंता चमीरा, जिन्हें एशिया कप के लिए 20 सदस्यों के दल में शामिल किया गया था। टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लेंगे। क्योंकि उन्हें अभ्यास के दौरान बाएं पैर में चोट लग गई है।;
एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) की शुरुआत होने में अब केवल एक हफ्ते से भी कम समय बाकी है, एशिया की सबसे बड़ी क्रिकेट टीमों के बीच होने वाली इस जंग के लिए हर क्रिकेट समर्थक उत्सुक (teams participating in this tournament) है। इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली सभी टीमों ने अपने-अपने दल का ऐलान कर दिया है। लेकिन इस बीच श्रीलंका क्रिकेट टीम को एक बड़ा झटका लग चुका है, दरअसल उनकी टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज दुष्मंथा चमीरा चोटिल होने के चलते एशिया कप 2022 से बाहर हो चुके हैं।
श्रीलंकाई बोर्ड ने कहा
श्रीलंकाई बोर्ड ने (Sri Lankan board) एक ट्वीट में बयान जारी किया और कहा, "दुष्मंता चमीरा, जिन्हें एशिया कप के लिए 20 सदस्यों के दल में शामिल किया गया था, टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लेंगे, क्योंकि उन्हें अभ्यास के दौरान (बाएं पैर में) चोट लग गई है। SLC के चयनकर्ताओं ने नुवान तुषारा को 20 सदस्यीय दल में शामिल किया है।" श्रीलंका ने दो दिन पहले ही टूर्नामेंट के लिए टीम का ऐलान किया था, लेकिन अब उसे भी बदलाव (tournament)करना पड़ा है। इस तरह दुष्मंता चमीरा टूर्नामेंट से बाहर होने वाले चौथे प्रमुख गेंदबाज बन गए हैं। इससे पहले टीम इंडिया के स्टार पेसर जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल चोट के कारण टीम में नहीं चुने गए। वहीं, दो दिन पहले ही (Pakistan's legendary) पाकिस्तान के दिग्गज तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी भी चोट की कारण बाहर हो गए। पाकिस्तान ने शाहीन की जगह मोहम्मद हसनैन को टीम में (team in place of Shaheen) शामिल किया (place of Shaheen) है।
खिताब की सबसे बड़ी दावेदार टीमें
गौरतलब है कि एशिया कप 2022 शुरू होने में गिने-चुने दिन ही बाकी हैं और सभी टीमें अपनी-अपनी तैयारियों में लगी हैं। एशिया की तीन सबसे बड़ी टीमें, भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका पर सबसे ज्यादा नजरें हैं और खिताब की सबसे बड़ी दावेदार भी यही टीमें हैं, लेकिन टूर्नामेंट शुरू होने से ठीक पहले तीनों टीमों को बड़े झटके लग गए हैं।
एशिया कप 2022 के लिए श्रीलंका की टीम: दासुन शनाका (कप्तान), दनुष्का गुणाथिलका, पथुम निसानका, कुसल मेंडिस, चरित असलंका, भानुका राजपक्षे, अशेन बंडारा, धनंजय डी सिल्वा, वनिन्दु हसरंगा, महेश थीक्षाना, जेफरी वांडरसे, प्रवीण जयविक्राम, चमिका करुणारत्ने, दिलशान मदुशंका, मथीशा पथिराना, नुवानीडु फर्नांडो, नुवान तुषारा, दिनेश चांदीमल।