Asia Cup 2022: प्रैक्टिस के दौरान पाकिस्तानी खिलाड़ी के मुंह से निकला 'आई लव इंडिया', देखें ये वायरल वीडियो
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह कहते हैं, आई लव इंडिया (I love India)। फैंस को उनका यह अंदाज काफी पसंद आ रहा है।;
एशिया कप 2022 में (Asia Cup 2022) पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी (Pakistani team) नहीं रही थी और उसे भारत के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। अब पाकिस्तानी टीम की कोशिश 2 सितम्बर ( Hong Kong ) को हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ मुकाबले में जीत हासिल करने की होगी, ताकि सुपर-4 स्टेज में जाने का (teams meeting) रास्ता साफ हो सके। इसी कड़ी में मैच के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ियों की एक-दूसरे के साथ प्यार से मिलने और गले लगाने की तस्वीरें (video of Hasan Ali) वायरल हुई थीं। अब हसन अली का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह कहते हैं, आई लव इंडिया (I love India)। फैंस को उनका यह अंदाज काफी पसंद (fond of this style) आ रहा है।
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज ने कहा
पाकिस्तान के तेज (Pakistan fast bowler) गेंदबाज हसन अली प्रैक्टिस सेशन से लौट रहे (practice session) हैं। इस दौरान एक फैन ('Hasan Bhai)उनसे कहता है कि 'हसन भाई इंडियन आपके बहुत फैन हैं।' इसका आंसर देते हुए हसन अली कहते हैं। आई लव इंडिया। इसके बाद वह आगे बोलते हुए बताते हैं कि इंडिया में फैन तो होंगे ही ना। हसन अली ने इस दौरान (selfies with his fans) अपने फैंस के साथ सेल्फी भी ली और ऑटोग्राफ भी दिए थे। भारत और पाकिस्तान दोनों ही जगहों के दर्शकों को उनका यह अंदाज बहुत पसंद (audience of both India and Pakistan) आया है।
हसन अली का भारत से बहुत गहरा रिश्ता
बता दें कि हसन अली को (Hasan Ali) मोहम्मद वसीम जूनियर के चोटिल होने के बाद पाकिस्तानी टीम में (Mohammad Wasim Jr) जगह मिली थी। पहले वह एशिया कप में पाकिस्तान टीम का हिस्सा (Pakistan team in Asia Cup) नहीं थे। इसके अलावा हसन अली का भारत से बहुत गहरा रिश्ता है। शोएब मलिक की ही तरह भारत उनका भी (luxurious hotel in Dubai) ससुराल है। अली ने हरियाणा की शामिया आरजू से प्रेम विवाह किया है। दोनों की शादी दुबई के एक आलीशान होटल में हुई थी। शामिया और हसन की (pictures of Shamiya and Hassan) तस्वीरें सोशल मीडिया पर फैंस काफी पसंद करते हैं।