Asia Cup 2022: फ्री में कब और कहां देखें IND VS PAK का महामुकाबला, जानें लाइव स्ट्रीमिंग से पहले सभी डिटेल
भारत और पाकिस्तान होने वाले महामुकाबले में अब महज कुछ ही घंटे बचे हैं। इसके बाद क्रिकेट जगत (cricket world) को जिस मुकाबले का इंतजार है वो रविवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच के साथ दोनों टीमें एशिया कप-2022 में अपने अभियान की शुरुआत करेंगी।;
भारत और पाकिस्तान (India and Pakistan) के बीच होने वाले महामुकाबले में अब महज कुछ ही घंटे बचे हैं। इसके बाद क्रिकेट जगत (cricket world) को जिस मुकाबले का इंतजार है वो रविवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच के साथ दोनों टीमें एशिया कप-2022 में अपने अभियान की शुरुआत करेंगी।दोनों ही देशों के फैंस को इस (Dubai International Cricket)मुकाबले का बेसब्री से इंतजार है। वहीं भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ी भी इस मैच के लिए कमर कस चुके हैं। टी-20 वर्ल्डकप 2021 (T20 World Cup 2021)के बाद यह पहला मौका है, जब भारत और (T20 World Cup 2021)पाकिस्तान की टीम क्रिकेट मैदान पर भिड़ रही (India and Pakistan) हैं। ऐसे में इस बड़े और अहम मुकाबले को लेकर अहम जानकारी जान (important match) लीजिए...
लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल India vs Pakistan के बीच मैच कब खेला जाएगा?
भारत और पाकिस्तान के मैच 28 अगस्त, रविवार को खेला जाएगा।
यह मैच कहां पर हो रहा है?
India vs Pakistan के बीच मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।
India vs Pakistan के बीच मैच कितने बजे शुरू होगा?
India vs Pakistanके बीच मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा।
India vs Pakistan के बीच मैच कैसे देख सकते हैं?
भारत में एशिया कप 2022 का लाइव टेलिकास्ट स्टार स्पोर्ट्स और डीडी स्पोर्ट्स किया जाएगा। इसके अलावा फैंस एशिया कप के सभी मुकाबले डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर भी देख सकते हैं।
एशिया कप में क्या है भारत-पाकिस्तान का रिकॉर्ड?
एशिया कप में भारत-पाकिस्तान के बीच कुल (live telecast) 13 मैच हुए हैं, इनमें 7 में भारत की जीत हुई है जबकि 5 में पाकिस्तान( India has won 7) जीता है। एक मैच का कोई नतीजा नहीं निकला है।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 (playing 11)
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत/दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल।
पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान, फखर जमान, इफ्तिखार अहमद, हैदर अली, खुशदिल शाह, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, हारिस रऊफ, शाहनवाज दहानी।