Asia Cup 2022: शेन वॉटसन की भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर भविष्यवाणी, बोले- 'ये टीम है बहुत मजबूत...'

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर शेन वॉटसन (all-rounder Shane Watson) ने भारत को एशिया कप जीतने के लिए अपनी पसंदीदा टीम के रूप में चुना है। उन्होंने कहा कि भारत के पास एक मजबूत टीम है और वह किसी भी परिस्थिति के अनुकूल प्रदर्शन कर सकती है।;

Update: 2022-08-25 11:38 GMT

भारत बनाम पाकिस्तान सुनकर (India vs Pakistan) ही दुनियाभर के क्रिकेट फैन्स के कान खड़े हो जाते (world stand up) हैं। दोनों देशों के बीच राजनीतिक तनाव के चलते द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली जाती हैं, लेकिन आईसीसी इवेंट्स में दोनों टीमें एक-दूसरे के खिलाफ खेलती नजर आती हैं। एशिया कप 2022 में(Asia Cup 2022) भारत का मुकाबला पाकिस्तान से 28 अगस्त को होना है और टी20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद यह पहला मौका होगा। इस बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर शेन वॉटसन (all-rounder Shane Watson) ने भारत को एशिया कप जीतने के लिए अपनी पसंदीदा टीम के रूप में चुना है। उन्होंने कहा कि भारत के पास एक मजबूत टीम है और वह किसी भी परिस्थिति के अनुकूल प्रदर्शन कर सकती (perform in any situation) है।

वॉटसन ने कहा

भारत का एशिया कप अभियान (Asia Cup campaign) रविवार से शुरू होगा जब उनका मुकाबला दुबई में चिर प्रतिद्वंद्वी (Pakistan in Dubai) पाकिस्तान से होगा। 41 वर्षीय शेन वॉटसन को लगता है कि भारत और पाकिस्तान (India and Pakistan) के बीच मुकाबला खास होने वाला है। उनका मानना ​​है कि जो भी टीम इस मुकाबले को जीतेगी, वह टूर्नामेंट चैंपियन बनेगी। आखिरी बार दोनों टीम पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में भिड़ी थी। तब भारत को 10 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी। अब टीम इंडिया रोहित शर्मा की कप्तानी (under the captaincy of Rohit Sharma) में एशिया कप जीतने के प्रबल दावेदार के रूप में उतरेगी (Asia Cup)।

वॉटसन ने 'आईसीसी रिव्यू' में (Watson said) कहा, 'मेरा संभावित विजेता भारत है। टीम बहुत मजबूत है और परिस्थितियों के आधार पर, वे आसानी से अनुकूल हो जाते हैं। पहला मैच (भारत-पाक) देखना बेहद खास होने वाला है क्योंकि पाकिस्तान को अब पूरा भरोसा है कि वह इस भारतीय टीम को हरा सकता (beat this Indian team)है।'

एशिया कप के लिए भारत-पाकिस्तान की स्क्वॉड

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, आवेश खान.

स्टैंडबाय: श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, दीपक चाहर

पाकिस्तान टीम: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, फखर जमान, हैदर अली, हारिस रउफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहनवाज दहानी, उस्मान कादिर और मोहम्मद हसनैन.

Tags:    

Similar News