Asia Cup 2022: वकार को इरफान पठान ने दिया मुंहतोड़ जवाब, शाहीन अफरीदी के चोटिल होने पर किया था भारत को ट्रोल

28 अगस्त को होने वाले भारत और पाकिस्तान मैच के लिए माहौल बनना शुरू हो गया है। पाकिस्तान के शाहीन आफरीदी एशिया कप से बाहर हुए तो पूर्व क्रिकेटर वकार युनूस ने इसे टीम इंडिया के लिए राहत बताया। अब भारत के इरफान पठान ने उन्हें करारा जवाब दिया है।;

Update: 2022-08-22 05:36 GMT

एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022 )में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला होना है और इसमें अभी एक हफ्ते का वक्त (India and Pakistan)बाकी है। लेकिन दोनों टीमों के फैन्स अभी से ही आमने-सामने हैं, 28 अगस्त (held on August 28) को होने वाले मैच के लिए माहौल बनना शुरू हो गया है। पाकिस्तान के शाहीन आफरीदी एशिया कप से बाहर हुए तो पूर्व क्रिकेटर वकार युनूस ने इसे टीम इंडिया के लिए राहत बताया। अब भारत के इरफान पठान ने उन्हें करारा जवाब (Irfan Pathan of India) दिया है

पूरा मामला


शनिवार को खबर आई कि चोटिल होने की वजह से शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi will not) एशिया कप में हिस्सा नहीं लेंगे। इस खबर से पाकिस्तान फैंस का दिल टूट (Asia Cup due to injury)गया। इस बीच पाकिस्तानी फैंस यहां तक कि दिग्गजों ने भारत पर निशाना साधना शुरू (India's top order batsmen) किया। उन्होंने लिखा, 'भारत के टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों के लिए शाहीन की चोट एक बड़ी राहत की खबर है निराश हूं कि उन्हें एशिया कप में नहीं देख पाएंगे। आप जल्दी फिट हो जाइये शाहीन।'

पाकिस्तान के दिग्गजों को देखकर भला भारतीय कैसे पीछे रहते। वकार यूनुस को भारत के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने ट्वीट (former India all-rounder) करके लिखा, ' पठान ने लिखा, 'यह अन्य टीमों के लिए राहत की बात है कि बुमराह और हर्षल इस एशिया कप में नहीं खेल रहे हैं!' फैंस समझ ही गए थे कि यह ट्वीट दरअसल वकार के लिए है। पूर्व भारतीय बल्लेबाज वसीम जाफर ने इरफान के ट्वीट को शेयर करते हुए गाने का मीम शेयर किया जिसमें लिखा था, 'चाहे तुम कुछ न कहो, मैंने सुन (sharing Irfan's tweet) लिया।'


टी20 वर्ल्ड कप में शाहीन भारतीय टीम पर कहर बनकर टूटे

गौरतलब है कि पिछले साल टी20 वर्ल्ड (last year's T20 World Cup) कप में शाहीन अफरीदी भारतीय टीम पर कहर बनकर टूटे थे। भारत के टॉप-3 बल्लेबाज रोहित शर्मा, केएल राहुल और विराट कोहली (KL Rahul and Virat Kohli) को उन्होंने अपना शिकार बनाया (role in defeating India) था। इसी वजह से पाकिस्तानी फैंस को लग रहा था कि अफरीदी एक बार फिर भारत को हराने में अहम रोल निभाएंग। अब जब उनकी यह उम्मीद टूट गई है तो उन्हें निराशा हो रही (feeling disappointed) है।

Tags:    

Similar News