Asia Cup 2023: भारत ने पाकिस्तान के अरमानों पर फेरा पानी, छिन सकती है एशिया कप की मेजबानी का मौका

Asia Cup 2023 venue: भारत ने पाकिस्तान के अरमानों पर पानी फेर दिया है। ACC की मीटिंग में एशिया कप की मेजबानी को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है। पढ़िये पूरी रिपोर्ट;

Update: 2023-02-05 06:51 GMT

एशिया कप 2023 पाकिस्तान (Asia Cup 2023 in Pakistan) में होना था, लेकिन अब ऐसा होने के आसार लगभग न के बराबर हैं। दरअसल, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (Board of Control for Cricket) पहले ही इस टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान का दौरा करने से मना कर चुका है और अभी भी जय शाह एंड कंपनी इस फैसले पर अटल है। एशियाई क्रिकेट परिषद (Asian Cricket Council) की एक आपात बैठक शनिवार 4 फरवरी को हुई, जिसमें इस टूर्नामेंट के आयोजन स्थल को लेकर फैसला होना था, लेकिन आयोजन स्थल को लेकर सहमति नहीं बन पाने के कारण यह फैसला अब मार्च (postponed till March) तक के लिए टाल दिया गया है।

इस देश में होगा टूर्नामेंट

बीसीसीआई सचिव जय शाह और नजम सेठी (BCCI Secretary Jai Shah and Najam Sethi) की इस मुलाकात से फैंस को काफी उम्मीदें थीं, लेकिन यह बैठक भी बेनतीजा रही। अब एशिया कप 2023 के वैकल्पिक स्थल (venue of Asia Cup 2023) को लेकर फैसला मार्च में लिया जाएगा। वैसे इस दौड़ में फिलहाल यूएई सबसे आगे है और अगर यह टूर्नामेंट यूएई में होता है, तो भी पाकिस्तान एशिया कप का मेजबान बना रहेगा। ज्ञात हो पिछली बार भी एशिया कप श्रीलंका की मेजबानी में यूएई में ही आयोजित हुआ था।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक,बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी (BCCI official) ने इस बैठक में कहा, एसीसी सदस्यों ने इस मुद्दे पर सकारात्मक चर्चा की, लेकिन आयोजन स्थल को लेकर कोई सहमति नहीं बन पाई है। इसके कारण फैसला मार्च तक के लिए टाल (postponed till March) दिया गया है, लेकिन इतना तय है कि भारत पाकिस्तान नहीं जा रहा है, यह टूर्नामेंट कहीं और आयोजित किया जाएगा।


वनडे फॉर्मेट में ही खेला जाएगा टूर्नामेंट

फिलहाल मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एशिया कप 2023 का आयोजन इसी साल सितंबर में ही यूएई (organized in UAE) में किया जाएगा। इसी साल भारत में वनडे वर्ल्ड कप भी होना है, जिसके चलते इस बार एशिया कप वनडे फॉर्मेट में ही खेला जाना है। ऐसे में सभी एशियाई टीमों को भी वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup) की तैयारी का मौका मिलेगा।

Tags:    

Similar News