Asia Cup में बल्ला चलते ही किंग कोहली का चौंकाने वाला खुलासा, बोले- 'मुझे लगा मेरा करियर खत्म हो गया...'

पाकिस्तान से मैच हारने के बाद पूर्व कप्तान विराट कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। पाकिस्तान के खिलाफ अर्धशतक जड़ने वाले विराट कोहली ने यहां कई बातें कीं। जो काफी इमोशनल रहीं।;

Update: 2022-09-05 12:22 GMT

एशिया कप (Asia Cup) के सुपर 4 राउंड में भारत (India started) की शुरुआत हार से हुई (India started with a defeat) है। सुपर 4 में भारत का पहला मुकाबला पाकिस्तान के (defeated Pakistan) खिलाफ था। एक हफ्ते पहले ही भारत ने पाकिस्तान को दुबई के मैदान पर ही पांच विकेट से हराया था। हालांकि सुपर 4 में पाकिस्तान ने भारत को खुद (Babar Azam won) पर हावी नहीं होने दिया। बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तानी टीम ने रोमांचक मैच पांच विकेट से अपने (press conference) नाम किया। मैच में हार के बाद पूर्व कप्तान विराट कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस (half-century against Pakistan,) की। पाकिस्तान के खिलाफ अर्धशतक जड़ने वाले विराट कोहली ने यहां कई बातें कीं। जो काफी इमोशनल (very emotional) रहीं।

विराट ने अर्शदीप सिंह को लेकर कहा

पाकिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान युवा गेंदबाज अर्शदीप सिंह(Arshdeep Singh) से एक कैच छूट गया था। प्रेस कॉन्फ्रेंस में विराट से (Virat) जब इस कैच के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'दबाव वाले मैच में ऐसा हो जाता है। अर्शदीप सिंह अभी युवा (Arshdeep Singh) हैं धीरे-धीरे इन चीजों के बारे में सीख जाएंगे।' विराट कोहली ने आगे कहा, 'मैं जब पहली बार चैंपियन ट्रॉफी खेला था, पाकिस्तान के खिलाफ मैच था तो मैंने शाहिद अफरीदी की गेंद पर बहुत खराब शॉर्ट मारा था, जिसके कारण मैं पूरी रात सो नहीं पाया। मुझे लगा था अब मौका नहीं मिलेगा, मेरा करियर खत्म हो गया (my career is over)।'

प्रेस कॉन्फ्रेंस में एमएस धोनी पर भी खुलकर बात की

विराट कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में एमएस धोनी पर भी (spoke openly on MS Dhoni) खुलकर बात की। कोहली ने कहा है कि उनके खराब दौर में सिर्फ एमएस धोनी ने उनका साथ दिया। विराट ने कहा, 'जब पूरी दुनिया के सामने किसी तरह की सलाह मिलती है उसका कोई महत्व नहीं रह जाता (no importance) है। जब मैंने टेस्ट कप्तानी छोड़ी, तो मुझे सिर्फ एक इंसान का मैसेज आया, जिनके साथ मैं पहले खेल चुका हूं- एमएस धोनी। कई लोगों के पास मेरा नंबर (called or texted me) था लेकिन किसी ने मुझे फोन या मैसेज नहीं किया। टीवी पर बहुत लोग सुझाव देते हैं। अगर किसी को मुझे सलाह देनी हो तो वह (speak for me himself) मुझे खुद बोलेगा।'

गौरतलब है कि टीम इंडिया (Team India) को सुपर-4 मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ 5 विकेट से हार (5 wickets against Pakistan) झेलनी पड़ी है। रविवार (4 सितंबर) को हुए मुकाबले में भारत ने 181 रन बनाए थे, जवाब में पाकिस्तान ने आखिरी ओवर में इस लक्ष्य को हासिल कर लिया। पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद रिज़वान ने सबसे ज्यादा (Mohammad Rizwan) 71 रन बनाए।

Tags:    

Similar News