Asian Games 2023: शिव थापा, लवलीना बोरगोहेन और निखत जरीन करेंगे भारतीय दल का नेतृत्व, प्रीति को मिला मौका

Asian Games 2023: बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया ने 2 जुलाई को चीन के हांगझू में 23 सितंबर से 8 अक्टूबर, 2023 तक होने वाले एशियाई खेल 2023 के लिए 13 सदस्यीय दल की घोषणा कर दी है। शिव थापा, लवलीना बोरगोहेन और निखत जरीन भारतीय दल का नेतृत्व करेंगे।;

Update: 2023-07-02 13:37 GMT

Asian Games 2023: एशियाई चैंपियनशिप के छह बार के पदक विजेता (Asian Championships medalist) शिव थापा (Shiva Thapa), टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) की कांस्य पदक विजेता लवलीना बोरगोहेन (Bronze Medallist Lovlina Borgohain) और दो बार की विश्व चैंपियन निखत जरीन (World Champion Nikhat Zareen) 23 सितंबर से 8 अक्टूबर, 2023 तक चीन के हांग्जो (Hangzhou, China) में होने वाले 19वें एशियाई खेलों (19th Asian Games) में भारतीय दल (Indian contingent) का नेतृत्व करेंगे।

शिव थापा पहले ही विश्व चैंपियनशिप (World Championship) में कांस्य पदक (Bronze Medal) और छह एशियाई चैंपियनशिप पदक हासिल कर चुके हैं। वह 63.5 किलोग्राम के वर्ग में प्रतिस्पर्धा करेंगे। वहीं, टोक्यो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता लवलीना बोरगोहेन 75 किग्रा वर्ग में प्रतिस्पर्धा करेंगी। विश्व चैंपियनशिप में दो स्वर्ण पदक जीतने वाली भारत की दूसरी महिला मुक्केबाज निखत जरीन (Nikhat Zareen) 50 किग्रा वर्ग में अपना दमखम दिखाएंगी।

बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (Boxing Federation of India) के अध्यक्ष, अजय सिंह (Ajay Singh) ने कहा, “इस दुर्जेय टीम ने इस प्रतिष्ठित आयोजन की तैयारी के लिए अथक परिश्रम किया है और मुझे इसमें कोई संदेह नहीं है कि वे हमारे देश को गौरवान्वित करेंगे। भारत मुक्केबाजी परिदृश्य में परचम लहरा रहा है और भारत ने मुक्केबाजी के एलीट क्लब में अपनी जगह बनाई है। हाल की विश्व चैंपियनशिप में हमारे मुक्केबाजों द्वारा असाधारण प्रदर्शन देखने के बाद, हमें विश्वास है कि हम हांग्जो में भी ऐसा ही प्रदर्शन करेंगे।

एशियाई खेलों के लिए भारतीय टीम

पुरुष टीम: दीपक (51 किग्रा), सचिन (57 किग्रा), शिव थापा (63.5 किग्रा), निशांत देव (71 किग्रा), लक्ष्य चाहर (80 किग्रा), संजीत (92 किग्रा) और नरेंद्र (+92 किग्रा)

महिला टीम: निखत जरीन (50 किग्रा), प्रीति (Preeti) (54 किग्रा), परवीन (Parveen) (57 किग्रा), जैस्मीन (Jaismine) (60 किग्रा), अरुंधति चौधरी (Arundhati Choudhary) (66 किग्रा), लवलीना बोरगोहेन (75 किग्रा)

Also Read: सौरव गांगुली ने कहा - 'भारत-पाक के मुकाबले एकतरफा, ऑस्ट्रेलिया से होगी प्रतिस्पर्धा

Tags:    

Similar News