Australia Cricketers Wife: परी जैसी खूबसूरत है इन ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर्स की वाइफ, लिस्ट में एक भारतीय लड़की भी शामिल
Australia Cricketers Wife: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज 9 फरवरी से शुरू हो रही है। कंगारू टीम 42 दिनों बाद भारतीय सरजमीं पर दो सीरीज खेलेगी। पहले टेस्ट सीरीज शुरू होगी और फिर वनडे सीरीज खेली जाएगी।;
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज 9 फरवरी से शुरू हो रही है। कंगारू टीम 42 दिनों बाद भारतीय सरजमीं पर दो सीरीज खेलेगी। पहले टेस्ट सीरीज शुरू होगी और फिर वनडे सीरीज (ODI series) खेली जाएगी। आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में पहले स्थान पर काबिज ऑस्ट्रेलिया छह साल बाद भारत में कोई टेस्ट सीरीज खेलेगा। लेकिन आज हम ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों (Australian cricketers) के बारे में नहीं बल्कि उनकी खूबसूरत पत्नियों के बारे में बात करने जा रहे हैं...
पैट कमिंस और बैकी बोस्टन
लिस्ट में सबसे पहला नाम ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस (Australia captain Pat Cummins) का आता है। पैट कमिंस की पत्नी का नाम बैकी बोस्टन है इनका जन्म लंदन में हुआ था। हालांकि बोस्टन अपनी पढ़ाई पूरी करने के लिए सिडनी चली गयी थी और बाद में बोस्टन के क्रिकेटर पैट कमिंस (Pat Cummins) से मिली, दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और एक-दूसरे को डेट करने लगे। जिसके बाद दोनों ने साल 2016 में शादी कर ली।
स्टीव स्मिथ और डैनी विलिस
स्टीव स्मिथ की पत्नी का नाम डैनी विलिस (Danny Willis) है, उन्होंने साल 2018 में शादी की थी। स्मिथ और विलिस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अपनी तस्वीरें अपने फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं। लोग उनकी तस्वीरों को काफी पसंद भी करते हैं। स्मिथ की पत्नी पेशे से वकील हैं।
ग्लेन मैक्सवेल और विनी रमन
ग्लेन मैक्सवेल की पत्नी एक बहुत बड़े भारतीय बिजनेसमैन की बेटी हैं। उनका नाम विनी रमन है। विनी रमन (Vini Raman) की बात करें तो वह भारतीय हैं लेकिन उनका जन्म ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में हुआ था। विनी सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं।
डेविड वॉर्नर और कैंडिस वॉर्नर
ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर (Candice Warner) की पत्नी कैंडिस वॉर्नर लुक्स के मामले में हीरोइनों को टक्कर देती हैं। इस कपल ने साल 2015 में शादी की थी। उनकी 3 बेटियां हैं। ये परिवार सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहता है।
मिचेल स्टार्क और एलिसा हीली
मिचेल स्टार्क और एलिसा हीली (Mitchell Starc and Alyssa Healy) ने साल 2016 में शादी की थी। दिलचस्प बात यह है कि दोनों पति-पत्नी ऑस्ट्रेलिया की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम का हिस्सा हैं। इन्हें खेलों का पावर कपल भी कहा जाता है। एलिसा को अक्सर अवॉर्ड शोज में ग्लैमरस लुक में देखा जाता है।
नाथन लायन और एम्मा मैक्कार्थी
नाथन लायन (Nathan Lyon) ने 24 जुलाई 2022 को इंस्टाग्राम के जरिए बताया था कि उन्होंने अपनी मंगेतर एम्मा मैक्कार्थी से शादी कर ली है। नाथन लायन की यह दूसरी शादी थी। एम्मा मैक्कार्थी से पहले उनकी पहली शादी मेलिसा वारिंग से हुई थी। मेलिसा वारिंग से उनकी 2 बेटियां भी हैं