New Zealand पहुंचते ही SKY ने किया ट्वीट तो महिला क्रिकेटर ने दिया प्यार भरा जवाब, क्लिक करें देखें क्या कहा
india tour of new zealand: सूर्यकुमार यादव ने एक ट्वीट किया जिस पर एक महिला क्रिकेटर (woman cricketer) का जवाब वायरल हो रहा है।;
Suryakumar Yadav: टी20 वर्ल्ड कप 2022 ( T20 World Cup 2022) के सेमीफाइनल में हार के बाद अब टीम इंडिया (Team India) अगले मिशन की तैयारी में जुट गई है। टीम को न्यूजीलैंड के साथ 3 टी20 मैच और इतने ही वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है। बता दें कि इस दौरे पर विराट कोहली, रोहित शर्मा जैसे सीनियर खिलाड़ियों (senior players) को रेस्ट दिया गया है। वेलिंगटन पहुंचने पर सूर्यकुमार यादव ने एक ट्वीट किया जिस पर एक महिला क्रिकेटर (woman cricketer) का जवाब वायरल हो रहा है।
ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेटर ने किया कमेंट
दरअसल सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने वेलिंगटन पहुंचने के बाद ट्वीट किया था, 'हेलो वेलिंगटन' (Hello Wellington)। वेलिंगटन न्यूजीलैंड का मशहूर शहर है जहां भारत और न्यूजीलैंड के बीच 18 नवंबर को सीरीज का पहला टी20 मैच भी होना है। इसके बाद महिला क्रिकेटर अमांडा ने एक ट्वीट किया 'हैलो यादव' (Hello Yadav)। दरअसल ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेटर अमांडा का पूरा नाम अमांडा वेलिंगटन है। अमांडा ने जिस तरह से सूर्या के ट्वीट पर कमेंट किया उसे खूब पसंद किया जा रहा है और यह ट्वीट काफी वायरल हो रहा है। अमांडा ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट का जाना-माना नाम हैं। सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) वर्ल्ड कप (World Cup) में अपनी शानदार फॉर्म की वजह से इन दिनों हर जगह छाए हुए हैं।
18 नवंबर को टीम इंडिया पहला टी20 मुकाबला
न्यूजीलैंड के इस दौरे (tour of New Zealand) पर टीम इंडिया को तीन वनडे और इतने ही टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। इस सीरीज के लिए टीम के कुछ सीनियर खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली (Rohit Sharma and Virat Kohli) समेत हेड कोच राहुल द्रविड़ को भी इस दौरे के लिए आराम दिया गया है। ऐसे में वनडे टीम की कमान शिखर धवन के हाथ में होगी। जबकि टी20 कि कमान हार्दिक पांड्या के पास होगी।18 नवंबर को टीम इंडिया (Team India) पहला टी20 मुकाबला खेलेगी, दूसरा मैच 20 नवंबर और तीसरा मैच 22 नवंबर को होगा। वनडे सीरीज का आगाज 25 नवंबर को है, दूसरा मैच 27 नवंबर को और तीसरा मैच 30 नवंबर को खेला जाएगा।
टी20 सीरीज़ के लिए भारतीय टीम
हार्दिक पांड्या (कप्तान), ऋषभ पंत, शुभमन गिल, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक