साउथ अफ्रीका T20 और ENG के खिलाफ Test के लिए Team India का ऐलान, KL RAHUL को कमान...उमरान की एंट्री

साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड में होने वाले मैचों के लिए बीसीसीआई ने इंडिया टीम का ऐलान कर दिया है। साउथ अफ्रीका में 9 से 19 जून तक पांच टी20 मैचों की सी​रीज खेली जानी है, जबकि एक जुलाई से टेस्ट मैच भी होगा।;

Update: 2022-05-23 07:07 GMT

साउथ अफ्रीका(South Africa) और इंग्लैंड (England) में होने वाले मैचों के लिए BCCI ने इंडिया टीम का ऐलान कर दिया है। साउथ अफ्रीका में 9 से 19 जून तक पांच टी20 मैचों की सी​रीज खेली जानी है, जबकि एक जुलाई से टेस्ट मैच भी होगा। पिछले साल हुए टेस्ट मैचों की सीरीज का यह हिस्सा है। सीनियर प्लेयरों को साउथ अफ्रीका में होने वाली सीरीज के लिए आराम दिया गया है।



 

टी 20 सीरीज के लिए KL Rahul राहुल को टीम इंडिया की कमान सौंपी गई है। वहीं, ऋषभ पंत को उप कप्तान बनाया गया है। आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले उमरान मलिक को भी पहली बार टीम इंडिया में शामिल किया गया है। हालांकि, विराट कोहली, रोहित शर्मा जैसे प्लेयरों को टीम में शामिल नहीं किया गया है। बीसीसीआई की तरफ से उन्हें आराम दिया गया है। दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव जैसे प्लेयरों की टीम में वापस हुई है। जम्मू-कश्मीर के तेज गेंदबाज उमरान ने आईपीएल में छाप छोड़ी है। साथ ही दिनेश कार्तिक ने आईपीएल में तूफानी बल्लेबाजी से प्रभावित किया है।

South Africa T20 Series Team

केएल राहुल (कप्तान), ऋषभ पंत (उप कप्तान), ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक, वेंकटेश अय्यर, हार्दिक पंड्या, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, हर्षल पटेल, आवेश खान, उमरान मलिक

इंग्लैंड के खिलाफ ये होगी भारतीय टेस्ट टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), लोकेश राहुल (उप कप्तान), चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, शुभमन गिल, हनुमा विहारी, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत और कोना भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव और प्रसिद्ध कृष्णा को भी जगह मिली है।

Tags:    

Similar News