IND vs AUS 3rd Test: BCCI ने धर्मशाला से छिनी तीसरे मैच की मेजबानी, अब MP के इस स्टेडियम खेला जाएगा मुकाबला

IND vs AUS 3rd Test venue: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट मैच की मेजबानी धर्मशाला से छिन गई है। आइए जानें अब कहां खेला जाएगा ये मैच...;

Update: 2023-02-13 06:19 GMT

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट मैच की मेजबानी धर्मशाला से छिन गई है। धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में नया ड्रेनेज सिस्टम लगने के बाद मैदान टेस्ट मैच की मेजबानी के लिए पूरी तरह तैयार नहीं है। इस वजह से यह मुकाबला मध्य प्रदेश की राजधानी इंदौर में खेला जाएगा। इस बात की जानकारी खुद बीसीसीआई ने ट्वीट कर दी है।

BCCI ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि ठंड के कारण Dharamshala Stadium के आउटफील्ड में घास की कमी है। इस वजह से मैच के दौरान दिक्कत हो सकती है। वहीं, मैच के दिन तक उचित घास आने की भी संभावना नहीं है। यही वजह है कि तीसरे टेस्ट को धर्मशाला से इंदौर शिफ्ट करने का फैसला किया गया है। यह मैच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में होगा। वहीं टेस्ट में इंदौर के रिकॉर्ड की बात करें तो इंदौर के स्टेडियम पर यह तीसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा। इससे पहले खेले गए दो मैचों में भारतीय टीम ने बड़ी जीत हासिल की है। भारत ने यहां आखिरी टेस्ट नवंबर 2019 में खेला था।


भारत ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली

आपको बता दें कि border Gavaskar Test series का पहला मैच नागपुर के मैदान में खेला गया था। जिसे भारतीय टीम ने 132  रनों से एक पारी में जीत लिया। इस जीत के साथ भारत ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। वहीं, सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 17 मार्च से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत के लिए यह टेस्ट सीरीज काफी अहम है।




Tags:    

Similar News