दूसरे Ashes टेस्ट में हार के बाद इंग्लैंड को बड़ा झटका, कंधे की चोट के बाद Ollie Pope टीम से बाहर
The Ashes: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही एशेज सीरीज में इंग्लैंड की टीम लगातार दो मैच हारकर पांच मैचों की सीरीज में 0-2 से पीछे चल रही है। सीरीज में वापसी की तैयारियों में लगी इंग्लैंड की टीम को बड़ा झटका लगा है। इंग्लैंड के बल्लेबाज ओली पोप कंधे की चोट के चलते एशेज से बाहर हो गए हैं।;
The Ashes: इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (England Cricket Board) ने मंगलवार जानकारी दी कि दूसरे टेस्ट के दौरान कंधे की हड्डी (shoulder dislocation) में चोट के कारण इंग्लैंड के बल्लेबाज ओली पोप (Ollie Pope) को एशेज श्रृंखला (Ashes Series) के बाकी मैचों से बाहर कर दिया गया है। ईसीबी (ECB) ने एक बयान में कहा, "सोमवार को लंदन में स्कैन से चोट का पता चला और वह पूरी गर्मियों के लिए बाहर हो गए हैं। चोट से उबरने के लिए उन्हें सर्जरी की आवश्यकता होगी।"
चोट की आशंका के बावजूद इंग्लिश टीम ने उन्हें गुरुवार से हेडिंग्ले (Headingly) में शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट के लिए घोषित 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया है। बयान में आगे कहा गया कि घायल पोप की जगह किसी स्थानापन्न खिलाड़ी को नहीं बुलाया जाएगा। सीरीज की बात करें, तो इंग्लैंड 2-0 से पीछे है और एक और हार के बाद इंग्लैंड (England) की टीम एशेज सीरीज को हार जाएगी।
पोप ने अब तक चार पारियों में 22.50 की औसत से सिर्फ 90 रन बनाए हैं। इससे पहले रविवार को लॉर्ड्स टेस्ट (Lords Test) में हार के तुरंत बाद इंग्लिश क्रिकेट टीम ने तीसरे मैच के लिए 15 सदस्यीय टीम घोषित कर दी थी। 6 जुलाई से हेडिंग्ले में एशेज सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा। इंग्लैंड के पास डैन लॉरेंस (Dan Lawrence) हैं, जो पोप की जगह ले सकते हैं। अनुभवी ऑलराउंडर मोईन अली (Moin Ali) को भी दूसरे गेम में बेंच पर बैठने के लिए कहा गया था, लेकिन तीसरे मैच में अली की वापसी करने की संभावना है।
तीसरे एशेज टेस्ट के लिए इंग्लैंड टीम: बेन स्टोक्स (Ben Stokes) (कप्तान), मोइन अली, जेम्स एंडरसन (James Anderson), जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow), स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad), हैरी ब्रूक (Harry Brook), जैक क्रॉली (Zak Crawley), बेन डकेट (Ben Duckett), डैन लॉरेंस, ओली पोप, ओली रॉबिन्सन (Ollie Robinson), जो रूट (Joe Root), जोश टोंग (Josh Tongue), क्रिस वोक्स (Chris Woakes), मार्क वुड (Mark Wood).