IND vs AUS: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पूरा शेड्यूल, यहां देखिए Live Streaming की सभी डिटेल्स

Australia Tour of India: ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज और तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलने के लिए 1 फरवरी को भारत पहुंचेगी।;

Update: 2023-01-28 11:49 GMT

ऑस्ट्रेलियाई टीम (Australian team) भारत के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज और तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलने के लिए 1 फरवरी को भारत पहुंचेगी। दोनों टीमों के बीच पहले बार्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज (Border Gavaskar Test series ) खेली जानी है, जो 9 फरवरी से शुरू होने जा रही है। यह टेस्ट सीरीज भारत के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) के लिहाज से काफी अहम है। इस सीरीज के खत्म होते ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम की तस्वीर भी साफ हो जाएगी। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने अंक तालिका में शीर्ष स्थान हासिल कर डब्लूटीसी (WTC) के फाइनल में पहले ही जगह बना ली है।

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो कंगारू टीम (Kangaroo team) एक फरवरी को भारत पहुंचेगी और उसके बाद अभ्यास शुरू करेगी। फैंस इस सीरीज और इस सीरीज के शेड्यूल और लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़े कई सवालों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फैन्स के जेहन में कई तरह के सवाल घूम रहे होंगे। तो आज हम इस दौरे के पूरे शेड्यूल (complete schedule) के साथ-साथ यह भी बताएंगे कि आप इस सीरीज को कहां देख सकते हैं।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली चार टेस्ट मैचों की सीरीज का पूरा शेड्यूल

1. पहला टेस्ट, 9 से 13 फरवरी, वीसीए स्टेडियम, नागपुर

2. दूसरा टेस्ट, 17 से 21 फरवरी, अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली

3. तीसरा टेस्ट, 1 से 5 मार्च, एचपीसीए स्टेडियम, धर्मशाला

4. चौथा टेस्ट, नौ से 13 मार्च, नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद


इस सीरीज को कहां देख सकते हैं

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क (Star Sports network) पर होना है। वहीं अगर आप इस सीरीज को लाइव स्ट्रीम करना चाहते हैं तो आप इसे डिज्नी + हॉटस्टार (Disney + Hotstar) पर कर सकेंगे। क्योंकि बॉर्डर गावस्कर सीरीज के डिजिटल स्ट्रीमिंग अधिकार डिज्नी प्लस हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे।

दोनों टीमों

पहले दो टेस्ट के लिए भारतीय टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव

ऑस्ट्रेलिया टीम

पैट कमिंस (c), एश्टन एगर, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी (wk), कैमरन ग्रीन, जोश हेज़लवुड, पीटर हैंड्सकॉम्ब, ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मारनस लाबुशेन, नाथन लियोन, लांस मॉरिस, टॉड मर्फी, मैट रेनशॉ, स्टीवन स्मिथ (उपकप्तान), मिचेल स्टार्क, मिचेल स्वेपसन, डेविड वॉर्नर।


Tags:    

Similar News