Chess Olympiad 2022: कोयंबटूर पहुंची शतरंज ओलंपियाड रिले टार्च, ढोल नगाड़ों की धुनों के साथ किया गया जोरदार स्वागत

शतरंज ओलंपियाड का 44वां संस्करण 28 जुलाई से 10 अगस्त तक तमिलनाडु के महाबलीपुरम में आयोजित किया जा रहा है। शतरंज ओलंपियाड 28 से 10 अगस्त तक होगा। मालूम हो शतरंज ओलंपियाड का उद्घाटन समारोह 28 जुलाई को होगा। मैच 29 से शुरू होंगे। इसमें 186 देशों के 2500 से अधिक खिलाड़ी भाग ले रहे हैं और खेल रहे हैं...;

Update: 2022-07-25 12:35 GMT

शतरंज ओलंपियाड( Chess Olympiad)का 44वां संस्करण 28 जुलाई से 10 अगस्त तक तमिलनाडु के महाबलीपुरम में आयोजित किया जा रहा है। शतरंज ओलंपियाड 28 से 10 अगस्त तक होगा। मालूम हो शतरंज ओलंपियाड (ceremony of the Chess Olympiad) का उद्घाटन समारोह 28 जुलाई को होगा। मैच 29 से शुरू होंगे (Matches will start on)। इसमें 186 देशों के 2500 से अधिक खिलाड़ी भाग ले रहे हैं और खेल रहे हैं। शतरंज ओलंपियाड में हिस्सा लेने वाले विदेशी खिलाड़ी कल से ही चेन्नई पहुंचने लगेंगे(Foreign players participating) हैं।

बता दें जैसे ही तमिलनाडु को भारत में पहली बार शतरंज ओलंपियाड श्रृंखला (Tamil Nadu has got the opportunity) की मेजबानी करने का अवसर मिला है, तमिलनाडु (Tamil Nadu) सरकार ने दुनिया को आश्चर्यचकित करने के लिए आश्चर्यजनक तरीके से शतरंज ओलंपियाड का आयोजन किया है। पूरे तमिलनाडु में शतरंज ओलंपियाड के बारे में जागरूकता पैदा (Awareness has been created about) की गई है।

कोयंबटूर पहुंच मशाल

28 को जैसे ही शतरंज ओलंपियाड श्रृंखला शुरू होने वाली है, शतरंज ओलंपियाड युगल, जो पूरे भारत की यात्रा कर चुका है, कोयंबटूर पहुंच गया है। 19 तारीख को प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली में शतरंज ओलंपियाड (Prime Minister Modi inaugurated) मशाल रैली का उद्घाटन किया(union territories across the country)। शतरंज ओलंपियाड को पूरे देश में सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में ले जाया गया। मशाल जिसे पूरे भारत के 75 शहरों (carried to 75 cities) में ले जाया गया आज कोयंबटूर पहुंची।

कोयंबटूर में मंत्री, जनता और छात्रों समेत 2500 से अधिक लोगों ने शतरंज ओलंपियाड मशाल का फूल बरसाकर स्वागत किया। कोडिसिया, कोयंबटूर में आयोजित स्वागत समारोह में जहां शतरंज ओलंपियाड मशाल का भव्य स्वागत किया (Chess Olympiad torch was accorded) गया, वहीं मशाल को तिरुपुर, इरोड और सलेम जिलों में ले जाया जा रहा है।

तीन दिन से कम समय बचा

गौरतलब है कि शतरंज ओलंपियाड का 44वां टूर्नामेंट शुरू होने में अब(now only three days are left) जब सिर्फ तीन दिन बचे हैं। शतरंज ओलंपियाड का आयोजन पहली बार भारत में हो रहा (Chess Olympiad is being organized) है। ओलंपियाड में 180 से अधिक देशों के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे (180 countries will participate in the Olympiad)। भारत ओपन और महिला दोनों वर्ग में अपनी तीन-तीन टीम उतारेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां नेहरू इंडोर स्टेडियम (Prime Minister Narendra Modi) में 28 जुलाई को तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन की मौजूदगी में प्रतियोगिता का उद्घाटन करेंगे। मुकाबले 29 जुलाई से खेले जाएंगे जो 10 अगस्त तक चलेंगे।

Tags:    

Similar News