Commonwealth Games 2022: 3000 मीटर स्टीपलचेज में अविनाश साबले ने रचा इतिहास, देश की झोली में डाला एक और मेडल

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (Commonwealth Games 2022)का नवां दिन भी भारत के लिए अब तक अच्छा रहा। शनिवार को पहला मेडल प्रियंका गोस्वामी (Priyanka Goswami) ने दिलाया। उन्होंने 10 किलोमीटर रेस वॉक में यह मेडल जीता। जबकि भारत को दूसरा सिल्वर अविनाश साबले (Avinash Sable)ने दिलाया। उन्होंने 3000 मीटर स्टीपलचेज में शानदार प्रदर्शन किया। हालांकि वे गोल्ड मेडल से चूक गए;

Update: 2022-08-06 12:46 GMT

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (Commonwealth Games 2022)का नवां दिन भी भारत के लिए अब तक अच्छा रहा। शनिवार को पहला मेडल प्रियंका गोस्वामी (Priyanka Goswami) ने दिलाया। उन्होंने 10 किलोमीटर रेस वॉक में यह मेडल जीता। जबकि भारत को दूसरा सिल्वर अविनाश साबले (Avinash Sable)ने दिलाया। उन्होंने 3000 मीटर स्टीपलचेज में शानदार प्रदर्शन किया। हालांकि वे गोल्ड मेडल से चूक गए। साब्ले ने शनिवार को खेले गए फाइनल (final played on Saturday) में 8:11:20 का समय निकाल दूसरा स्थान हासिल किया।

पिछले 6 कॉमनवेल्थ खेलों से 3000 मीटर स्टीपलचेज नहीं आया पदक

आपको बता दें कि अबिनाश साबले की ये जीत बहुत( Abinash Sable is very big)बड़ी है। क्योकि पिछले 6 कॉमनवेल्थ खेलों से 3000 मीटर स्टीपलचेज में स्वर्ण,रजत और कांस्य तीनों ही पदक कीनियाई एथलीट ही जीत रहे थे। लेकिन साब्ले ने इस रिकॉर्ड को खत्म कर दिया (last 6 Commonwealth Games) है। अबिनाश साबले ने कॉमनवेल्थ गेम्स में सिल्वर मेडल जीतने के दौरान अपना पर्सनल रिकॉर्ड, नेशनल रिकॉर्ड तोड़ा (silver medal in Commonwealth Games) । साबले स्वर्ण पदक के बेहद करीब थे और वो कीनिया के इब्राहिम किबिवोट से इंच भर पीछे रह (Kenya's Ibrahim Kibivot) गए।

कुल 28 मेडल जीते भारत ने

मालूम हो कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत ने एथलीट में 4 मेडल जीत लिए हैं। साबले से पहले तेजस्विन शंकर ने हाईजंप में ब्रॉन्ज जीता। मुरली श्रीशंकर (won silver medal)ने लॉन्ग जंप में सिल्वर( Murali Sreeshankar) (मेडल हासिल किया। प्रियंका गोस्वामी ने 10 हजार मीटर रेस वॉक में सिल्वर हासिल किया। इसके अलावा कुल पदकों कि बात करें तो भारत की झोली में 28 मेडल हैं। वह मेडल लिस्ट में पांचवें स्थान पर है। टीम इंडिया ने 9 गोल्ड, 10 सिल्वर और 9 ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं। भारत को खेल के 9वें दिन अभी (medals from many players) भी कई खिलाड़ियों से मेडल की उम्मीद होगी।

Tags:    

Similar News