Commonwealth Games 2022: बॉक्सर शिवा थापा का CWG में किया कमाल, एकतरफा मैच में पाकिस्तान के मुक्केबाज को चटाई धूल
भारत के अनुभवी मुक्केबाज शिवा थापा (Veteran boxer Shiva Thapa) ने राष्ट्रमंडल खेलों में अपने अभियान का शानदार आगाज करते (grand start to his campaign in the Commonwealth Games) हुए पाकिस्तान के सुलेमान बलोच को हराकर 63.5 किलोवर्ग के प्री क्वार्टर फाइनल में एंट्री मार दी है।;
भारत के अनुभवी मुक्केबाज शिवा थापा (veteran boxer Shiva Thapa) ने राष्ट्रमंडल खेलों में अपने अभियान का शानदार आगाज करते (grand start to his campaign in the Commonwealth Games) हुए पाकिस्तान के सुलेमान बलोच को हराकर 63 . 5 किलोवर्ग के प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया । थापा ने एकतरफा मुकाबला (Thapa won a one-sided match) 5-0 से जीतकर वेल्टर वेट वर्ग के अंतिम आठ में जगह बनाई। अगले राउंड (next round, Shiva) में शिवा का सामना रविवार को स्कॉटलैंड के मुक्केबाज से होगा।
थापा ने जबर्दस्त पंच लगाये
पांच बार के एशियाई चैम्पियनशिप पदक (Asian Championship medalist) विजेता थापा तकनीकी तौर पर बलोच से काफी बेहतर (powerful punch) थे और उन्होंने जबर्दस्त पंच लगाये (bronze medalist showed)। विश्व चैम्पियनशिप के पूर्व कांस्य पदक विजेता ने रिंग के भीतर जबर्दस्त फुर्ती (inside the ring) दिखाई । एक समय बलोच उन्हें मुक्का जड़ने के लिये आगे भी बढे लेकिन थापा चतुराई से पीछे हट गए (punch him but) और पाकिस्तानी मुक्केबाज गिर गया (Pakistani boxer fell)।
कप्तान हरमनप्रीत कौर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अर्धशतक जड़ा
उधर भारत (India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच खेले जा रहे टी20 मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 154 रन बनाए (Pakistani boxer fell)हैं। भारत की और से कप्तान हरमनप्रीत कौर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अर्धशतक जड़ा(Commonwealth Games 2022)। यह उनकी कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 की पहली हाफ( brilliant innings)सेंचुरी है। हरमनप्रीत ने 34 गेंदों पर शानदार 52 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 8 चौके और एक छक्का लगाया। भारत ने 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 154 रन बनाए (loss of 8 wickets)हैं।