Commonwealth Games 2022: बर्मिंघम में भारत पर हुई पदकों की बौछार, जानें मेडल टैली का हाल
Commonwealth Games 9वें यानी शनिवार के दिन भारतीय खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से सभी को चौंका दिय। भारत को 4 गोल्ड सहित कुल 14 मेडल मिले। इस तरह से भारत के मेडल की संख्या 40 तक पहुंच गई है। भारत ने अब तक 13 गोल्ड, 11 सिल्वर और 16 ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं। इस तरह इन गेम्स में भारत के लिए ये सबसे सफल दिन रहा;
कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games) के 9वें दिन भारतीय खिलाड़ियों (Indian players) ने अपने प्रदर्शन से सभी को चौंका दिय। भारत को 4 गोल्ड (14 medals including 4)सहित कुल 14 मेडल मिले। इस तरह से भारत के मेडल की संख्या 40 तक पहुंच गई है। भारत ने अब तक 13 गोल्ड, 11 सिल्वर और 16 ब्रॉन्ज मेडल जीते (most successful day for India in these games) हैं। इस तरह इन गेम्स में भारत के लिए ये सबसे सफल दिन रहा। वहीं बॉक्सिंग, टेबल टेनिस, क्रिकेट और हॉकी में भारत के कई मेडलों पर मुहर (many medals of India) लगी।
रेसलरों ने लगाई मेडलों की झड़ी
भारत के लिए शनिवार को (first medal for India) पहला मेडल ट्रैक से आया, जहां सबको चौंकाते हुए अविनाश साबले (Avinash Sable surprised) ने 3000 मीटर स्टीपलचेज में सिल्वर जीत लिया। फिर ट्रैक से ही प्रियंका गोस्वामी ने (Priyanka Goswami) भी 10 हजार मीटर पैदल चाल में सिल्वर जीतकर इतिहास (Indian team) रच दिया। वहीं लॉन बॉल्स के मेंस फोर्स में भारतीय टीम महिलाओं वाली सफलता तो नहीं(men's force of lawn balls) दोहरा सके, लेकिन पहली बार पुरुषों को भी सिल्वर मिल गया। फिर गोल्ड की झड़ी लगाई रेसलरों ने। विनेश फोगाट, रवि दहिया और नवीन ने गोल्ड जीतकर भारत की स्थिति को मजबूत किया। वहीं पैरा टेबल टेनिस में भाविना पटेल ने गोल्ड (won gold in Para Table Tennis) जीता।
भारत के मेडलों की संख्या 40 तक पहुंच गई
कुश्ती के अलावा शनिवार को बॉक्सिंग में निकहत जरीन, अमित पंघाल, नीतू और सागर ने फाइनल का टिकट कटाया, जबकि मोहम्मद हुसमुद्दीन, रोहित टोकस और जैस्मिन (lost their semi-finals) अपने सेमीफाइनल हार गए, लेकिन ब्रॉन्ज जरूर बटोर लिया। इस तरह 6 अगस्त के बाद भारत के मेडलों की संख्या 40 तक पहुंच गई, जिसमें 13 गोल्ड, 11 सिल्वर और 16 ब्रॉन्ज (40, with 13 gold, 11 silver and 16 bronze) हैं।
अंकतालिका में भारत 5वे स्थान पर
इसके अलावा अंकतालिका की बात करें तो भारत पाचवें ( fifth pla)स्थान पर है। गौरतलब है कि भारत के पास आज यानी अब रविवार 7 अगस्त को (Sunday 7th August, due to which Team)बॉक्सिंग समेत कई अन्य इवेंट्स में गोल्ड जीतने के मौके हैं, जिससे टीम इंडिया चौथे स्थान तक पहुंच सकती है। अगर टॉपर की बात करें, तो पहले नंबर पर ऑस्ट्रेलिया ही है। उसके 59 गोल्ड समेत 155 मेडल हो (hosts England have also completed) चुके हैं। वहीं मेजबान इंग्लैंड ने भी गोल्ड मेडलों की फिफ्टी पूरी कर ली है