Tokyo Olympics के पदकवीरों के साथ पीएम मोदी ने किया ब्रेकफास्ट, सिंधु के साथ खाई आइसक्रीम

टोक्यो ओलंपिक में पदक जीतकर देश का मान बढ़ाने वाले भारतीय खिलाड़ियों ने पीएम मोदी के साथ सोमवार को पीएम आवास पर मुलाकात की। इस दौरान सभी खिलाड़ियों के साथ पीएम ने ब्रेकफास्ट किया और उन्हें सम्मानित भी किया।;

Update: 2021-08-16 11:28 GMT

खेल। टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में पदक जीतकर देश का मान बढ़ाने वाले भारतीय खिलाड़ियों (Indian Athletes) ने पीएम मोदी (PM Modi) के साथ सोमवार को पीएम आवास पर मुलाकात की। इस दौरान सभी खिलाड़ियों के साथ पीएम ने ब्रेकफास्ट किया और उन्हें सम्मानित भी किया। वहीं पीएम मोदी ने बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु (PV Sindhu) के साथ किया हुआ वादा भी पूरा किया। बता दें उन्होंने सिंधु के साथ आइसक्रीम (Ice cream) भी खाई।


पीवी सिंधु देश की पहली भारतीय महिला खिलाड़ी हैं जिन्होंने लगातार दो ओलंपिक में पदक जीते हैं। साथ ही पीएम ने देश के गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) को चूरमा खिलाया।


बता दें कि जब नीरज गोल्ड मेडल जीतकर लौटे थे तो खेल मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने उनसे वादा किया था कि पीएम उन्हें चूरमा खिलाएंगे। इसके बाद पीएम मोदी ने अपना वादा पूरा करते हुए उन्हें चूरमा खिलाया।


इसके अलावा रेसलर रवि दहिया, बजरंग पुनिया, दीपक पुनिया, विनेश फोगाट, सोनम मलिक समेत कई खिलाड़ियों से भी पीएम ने मुलाकात की। सबकी टेबल पर जाकर सबसे बात करते हुए पीएम ने नाश्ता किया। आखिर में पीएम ने सभी खिलाड़ियों को सम्मानित करके उनके साथ फोटो भी खिचवाई।

Tags:    

Similar News