PM Modi ने किया IOC के 141वें सत्र का उद्घाटन, बोले- ये 140 करोड़ भारतीयों का सपना
PM Modi in Mumbai: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शनिवार को मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) के 141वें सत्र का उद्घाटन किया।;
PM Modi in Mumbai: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शनिवार को मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) के 141वें सत्र का उद्घाटन किया। अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के सदस्यों के लिए ये बैठक बहुत ही महत्वपूर्ण होती है। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि भारत भी 2029 में होने जा रहे यूथ ओलंपिक के आयोजन को लेकर उत्सुक है। हमारा मानना है कि भारत को IOC का समर्थन मिलता रहेगा।
पीएम मोदी ने अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति के 141वें सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि भारत अपनी धरती पर ओलंपिक का आयोजन करने के लिए बहुत उत्साहित है। उन्होंने आगे कहा कि साल 2036 में भारत में ओलंपिक का सफल आयोजन हो, इसके लिए भारत अपने प्रयासों में कोई कमी नहीं छोड़ेगा। ये 140 करोड़ भारतीयों का सपना है।
भारत 40 साल के बाद दूसरी बार अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) के सत्र की मेजबानी कर रहा है। इस सत्र में ओलंपिक खेलों के भविष्य को लेकर कई महत्वपूर्ण फैसले किए जाते हैं। भारत ने इससे पहले 1983 में नई दिल्ली में आईओसी के 86वें सत्र की मेजबानी की थी। भारत अब 141वें आईओसी सत्र की मेजबानी मुंबई के नीता मुकेश अंबानी सांस्कृतिक केंद्र में कर रहा है।
इस सत्र में अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के अध्यक्ष थॉमस बाक और आईओसी के अन्य सदस्यों के अलावा भारत की प्रमुख खेल हस्तियां, भारतीय ओलंपिक संघ, विभिन्न खेल महासंघों के प्रतिनिधि समेत तमाम लोग शामिल हुए।