Commonwealth Games 2022: बर्मिंघम में आज बरसेगा सोना, भारत को बजरंग पुनिया समेत इन पहलवानों से रहेगी मेडल्स की उम्मीद

कॉमवेल्थ गेम्स के 8वें दिन यानि 5 अगस्त (8th day of the Commonwealth Games) को भारतीय पहलवानों पर हर किसी की निगाहें रहेंगी। बजरंग पुनिया जहां अपने गोल्ड मेडल को डिफेंड करने (Bajrang Punia will go to defend)उतरेंगे, वहीं अंशु मलिक, साक्षी मलिक, दीपक पुनिया, दिव्या काकरान और मोहित ग्रेवाल की नजरें (strong game in boxing) भी पदक जीतने पर होगी। इसके अलावा बॉक्सिंग में भारत (Indian wrestlers including) के खिलाड़ियों ने दमदार खेल दिखाया और 7 मेडल पक्के कर लिए (Sakshi Malik and Bajrang Punia) हैं।;

Update: 2022-08-05 06:09 GMT

कॉमवेल्थ गेम्स के 8वें दिन यानि 5 अगस्त (8th day of the Commonwealth Games) को भारतीय पहलवानों पर हर किसी की निगाहें रहेंगी। बजरंग पुनिया जहां अपने गोल्ड मेडल को डिफेंड करने (Bajrang Punia will go to defend)उतरेंगे, वहीं अंशु मलिक, साक्षी मलिक, दीपक पुनिया, दिव्या काकरान और मोहित ग्रेवाल की नजरें (strong game in boxing) भी पदक जीतने पर होगी। इसके अलावा बॉक्सिंग में भारत (Indian wrestlers including) के खिलाड़ियों ने दमदार खेल दिखाया और 7 मेडल पक्के कर लिए (Sakshi Malik and Bajrang Punia) हैं। अब आठवें दिन साक्षी मलिक और बजरंग पूनिया समेत भारतीय रेसलर मैदान में उतरेंग। रेसलिंग में आज ही क्वालिफाइंग और मेडल मैच होने हैं। शुक्रवार को आठवें दिन भारत का कार्यक्रम इस प्रकार है।

हॉकी (Hockey):

महिला हॉकी सेमीफाइनल: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया - रात 10.30 बजे

लॉन बॉल्स(Lawn Balls):

महिला पेयर्स क्वार्टर (Quarterfinals)फाइनल: भारत बनाम इंग्लैंड - दोपहर 1 बजे

पुरुष फोर्स क्वार्टर फाइनल: भारत बनाम कनाडा - शाम 4.30 बजे

एथलेटिक्स और पैरा एथलेटिक्स (Athletics and Para Athletics):

महिला 100 मीटर बाधा दौड़: पहला राउंड - हीट 2: ज्योति याराजी - दोपहर 3.06 बजे

महिला लॉन्ग जंप क्वालिफाइंग राउंड: ग्रुप ए: एंसी एदापल्ली - 4.10 बजे

महिला 200 मीटर सेमीफाइनल 2: हिमा दास - रात 12.53 बजे

पुरुष 4X 400 मीटर रिले राउंड 1 : 4.19 बजे

बैडमिंटन(badminton):

महिला युगल प्री क्वार्टर फाइनल: त्रिशा जॉली और गायत्री गोपीचंद - दोपहर 3:30 बजे से)

पुरुष युगल प्री क्वार्टर फाइनल: सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी

महिला एकल प्री क्वार्टर फाइनल: पीवी सिंधु, आकर्षी कश्यप

पुरुष एकल प्री क्वार्टर फाइनल : किदांबी श्रीकांत

स्क्वैश (Squash):

पुरुष युगल प्री क्वार्टर फाइनल : वेलावन सेंथिलकुमार और अभय सिंह- शाम 5.15 बजे

मिश्रित युगल क्वार्टर फाइनल: दीपिका पल्लीकल और सौरव घोषाल- रात 12 बजे

टेबल टेनिस (Table Tennis):

मिश्रित युगल प्री क्वार्टर फाइनल : जी साथियान ज्ञानसेकरन और मनिका बत्रा - दोपहर 2 बजे

मिश्रित युगल प्री क्वार्टर फाइनल : अचंता शरत कमल और श्रीजा अकुला- दोपहर 2 बजे

महिला एकल प्री क्वार्टर फाइनल : श्रीजा अकुला - दोपहर 3.15 बजे

महिला एकल प्री क्वार्टर फाइनल : रीथ टेनिसन - दोपहर 3.15 बजे

कुश्ती (Wrestling) (दोपहर 3:00 बजे शुरू):

पुरुषों की फ्रीस्टाइल 125 किग्रा: मोहित ग्रेवाल

पुरुषों की फ्रीस्टाइल 65 किग्रा: बजरंग पूनिया

पुरुषों की फ्रीस्टाइल 86 किग्रा: दीपक पूनिया

महिला फ्रीस्टाइल 57 किग्रा: अंशु मलिक

महिला फ्रीस्टाइल 68 किग्रा: दिव्या काकरान

महिला फ्रीस्टाइल 62 किग्रा: साक्षी मलिक

Tags:    

Similar News