CWG 2022 Opening Ceremony: सिंधु और मनप्रीत ने बढ़ाई तिरंगे की शान, जानें कब और कहां देख सकते हैं लाइव स्ट्रीमिंग
22वें कॉमनवेल्थ गेम्स का रंगारंग आगाज हो गया है। गुरुवार (28 जुलाई) को बर्मिंघम के अलेक्जेंडर स्टेडियम में शानदार ओपनिंग सेरेमनी(opening ceremony) हुई, जिसमें भारतीयों का जलवा दिखा। ओपनिंग सेरेमनी में भारतीय दल का नेतृत्व दो बार की ओलंपिक पदक विजेता बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधुश्र(Olympic medalist badminton) और पुरुष हॉकी कप्तान मनप्रीत सिंह ने किया।;
22वें कॉमनवेल्थ गेम्स (22nd Commonwealth Games) का रंगारंग आगाज हो गया है। गुरुवार (28 जुलाई) को बर्मिंघम के अलेक्जेंडर स्टेडियम (spectacular opening ceremony) में शानदार ओपनिंग सेरेमनी(opening ceremony) हुई, जिसमें भारतीयों का जलवा दिखा। ओपनिंग सेरेमनी में भारतीय दल का नेतृत्व दो बार की ओलंपिक पदक विजेता बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधुश्र(Olympic medalist badminton) और पुरुष हॉकी कप्तान मनप्रीत सिंह ने (Olympic medalist badminton) किया। दो बार की ओलंपिक गोल्ड (Commonwealth Games) मेडलिस्ट पीवी सिंधु राष्ट्रमंडल खेलों (Tokyo Olympics) में रजत और स्वर्ण पदक जीत चुकी हैं और इस बार भी उनसे पदक की पूरी उम्मीद है। वहीं मनप्रीत सिंह के नेतृत्व में टोक्यो ओलंपिक में भारत ने कांस्य पदक(bronze medal) जीता था।
CWG ओपनिंग सेरेमनी...
बता दें कि ओपनिंग सेरेमनी में कॉमनवेल्थ गेम्स का ध्वज रॉयल नेवी (Royal Navy) ने फहराया है। अब यह झंडा अगले 11 दिनों तक फहराएगा( first time in the ceremony) । सेरेमनी में सबसे पहले ऑस्ट्रेलिया के दल ने (Australian team)अलेक्जेंडर स्टेडियम में मार्च पास्ट की शुरुआत की है। इसके बाद कुक आइलैंड्स और फिजी (Cook Islands and Fiji) की बारी रही। नोबेल पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई (Malala Yousafza) स्टेडियम पहुंच चुकी हैं। मालूम हो कि पाकिस्तान में गोली लगने के बाद मलाला का इलाज बर्मिंघम में ही किया गया था। ऐसे में उनके लिए यह बेहद इमोशनल पल है। मेजबान इंग्लैंड (England team landed)की टीम मार्च पास्ट में आखिरी नंबर पर उतरी।
भारत के 200 से ज्यादा खिलाड़ी ले रहे भाग
गौरतलब है कि इस विशाल खेल आयोजन में लगभग 72 देशों के 5000 से( 5000 athletes from about 72 countries)ज्यादा एथलीट भाग लेने जा रहे (huge sporting event)हैं। भारत की ओर से 200 से ज्यादा खिलाड़ी भाग ले रहे(participating from India) हैं, जो धमाल मचाने के लिए तैयार हैं। पिछली बार 2018 गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ गेम्स (Gold Coast Commonwealth Games)में भारत ने कुल 26 गोल्ड, 20 सिल्वर और 20 ब्रॉन्ज मेडल जीते(silver and 20 bronze medals) थे। इसके अलावा 2014 ग्लास्गो राष्ट्रमंडल खेल (Commonwealth Games) में भारत ने 64 पदक जीते थे और उसके बाद 2018 में हुए राष्ट्रमंडल खेलों में 66 पदक के साथ भारत ने अपना तीसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था।
कहाँ देखें लाइव मैच
मैचों की स्ट्रीमिंग इंडिया (matches will be streamed) में सोनी के Sony SIX, Sony TEN 1, Sony TEN 2, Sony TEN 3 और Sony TEN 4 टीवी चैनलों पर होगी। सोनी लिव ऐप के जरिये मोबाइल पर मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देखी जा सकती है।