Dinesh Karthik: वर्ल्ड कप टीम में मौका मिलने पर भावुक हुए दिनेश कार्तिक, बोले- 'सपने पूरे...',

टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में चुने जाने के बाद कार्तिक काफी इमोशनल हो गए (T20 World Cup) हैं। दिनेश कार्तिक ने ट्वीटर पर लिखा, 'सपने सच होते हैं।';

Update: 2022-09-13 08:32 GMT

टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है। रोहित शर्मा (Rohit Sharma)की अगुआई में 15 सदस्यीय टीम ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरेगी (Australia)। खास बात यह है कि अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को भी जगह मिली है। जो कुछ महीने पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की कगार पर थे। टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में चुने जाने के बाद कार्तिक काफी इमोशनल हो गए (T20 World Cup) हैं। दिनेश कार्तिक ने ट्वीटर पर लिखा, 'सपने सच होते हैं।'

दिनेश कार्तिक ने कहा था कि

एशिया कप में ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक (Rishabh Pant and Dinesh Karthik) दोनों को टीम में लिया गया है। उस वक्त इस बात की चर्चा थी कि दिनेश को टी20 वर्ल्ड कप टीम में जगह मिलेगी या नहीं। लेकिन यह चर्चा अब पूरी तरह ठप हो गई है। मालूम हो कि दिनेश कार्तिक ने कहा था कि अप्रैल के महीने में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में खेलना उनका सपना (T20 World Cup) हैं। करीब छह महीने में वह सपना पूरा हो गया। 37 वर्षीय दिनेश कार्तिक को भारत की टी20 वर्ल्ड कप टीम में शामिल किया गया है। इसके अलावा दिनेश कार्तिक 2007 टी20 विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा (2007 T20 World Cup winning team)थे। अब 15 साल बाद उनकी एक बार फिर भारत की टी20 वर्ल्ड कप टीम में वापसी हुई है। दिनेश कार्तिक का यह सफर निश्चित तौर पर आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत रहेगा।

टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup)के लिए भारतीय टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह।

स्टैंड बाई प्लेयर्स: मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, दीपक चाहर

Tags:    

Similar News