Video: बीच मैदान जब शुभमन गिल को देख ‘सारा… सारा' चिल्लाने लगे लोग, वीडियो में कैद हुआ खिलाड़ी का रिएक्शन
Shubman Gill: भारतीय टीम के युवा सलामी बल्लेबाज ने श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे इंटरनेशनल मैच में अपनी शानदार बल्लेबाजी से सभी को अपना दीवाना बना लिया। 23 वर्षीय युवा खिलाड़ी ने 97 गेंदों में 116 रनों की पारी खेली। जिसमें 14 चौके और 2 छक्के शामिल रहे।;
भारतीय टीम (Indian team) के युवा सलामी बल्लेबाज ने श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे इंटरनेशनल मैच में अपनी शानदार बल्लेबाजी से सभी को अपना दीवाना बना लिया। 23 वर्षीय युवा खिलाड़ी ने 97 गेंदों में 116 रनों की पारी खेली। जिसमें 14 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। जिसके बाद उनकी बल्लेबाजी की चर्चा हर कोई कर रहा है। हालांकि, शुभमन गिल (Shubman Gill) अपनी बल्लेबाजी के अलावा सोशल मीडिया पर एक और कारण से चर्चा में रहे।
शुभमन गिल का वीडियो वायरल
दरअसल, जब दाएं हाथ (right-handed) के बल्लेबाज बाउंड्री लाइन पर फील्डिंग कर रहे थे तो उस दौरान प्रशंसकों के एक ग्रुप ने अचानक ‘सारा … सारा’ चिल्लाना शुरू कर दिया और युवा बल्लेबाज को चिढ़ाने की कोशिश की। इस घटना का वीडियो को एक यूजर ने सोशल मीडिया (social media) पर अपलोड कर दिया, जिसके बाद देखते ही देखते यह मिनटों में वायरल (viral) हो गया।
दोनों को कई जगहों पर साथ में स्पॉट किया
आपको बता दें कि सोशल मीडिया (social media) पर यह चर्चा जोरों पर है कि शुभमन गिल बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) को डेट कर रहे हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि हाल ही में दोनों को कई जगहों पर साथ में स्पॉट किया गया। जिसके बाद से इन बातों की चर्चा और बढ़ गई है। हालांकि अभी तक दोनों में से किसी ने भी इस पर खुलकर बात नहीं की है। इसके अलावा मालूम हो कि श्रीलंका के बाद भारतीय टीम न्यूजीलैंड की मेजबानी के लिए तैयार है। इस सीरीज में भी शुभमन गिल (Shubman Gill) टीम का हिस्सा हैं और उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद की जाएगी।