video: अय्यर की एक झलक पाने के लिए दीवानी हुई महिला, 2 घंटे तक बारिश में करती रही इंतजार
भारतीय क्रिकेटर श्रेयस अय्यर की दीवानगी सिर चढ़कर बोल रही है। दरअसल, ट्रिनिडॉड एंड टोबेगो के पोर्ट ऑफ स्पेन एयरपोर्ट भारी बारिश के बीच श्रेयस अय्यर की महिला फैन 2 घंटे तक मिलने के लिए खड़ी रही।आपको बता दें कि श्रेयस अय्यर की इस महिला फैन का नाम शिजारा बताया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वह भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर की बहुत बड़ी फैन है।;
इंडियन टीम (Indian team)का वेस्टइंडीज दौरा (West Indies) शुक्रवार यानी कल से शुरू हो जाएगा। दोनो टीमों के बीच पहले तीन मैचों (three-match ODI series)कि वनडे इंटरनेशनल सीरिज खेली जाएगी और फिर पांच मैचों की टी20 सीरिज खेली जाएगी। जिसके लिए इंडियन टीम अभ्यास शुरू कर दिया(Indianteam has started practice)है। हालांकि बारिश के कारण टीम (due to rain)मैदान पर नहीं जा सकी और इंडोर ही अभ्यास कर रही (practicing indoors) है। इसी बीच भारतीय क्रिकेटर श्रेयस अय्यर की दीवानगी सिर चढ़कर बोल रही (Shreyas Iyer)है। दरअसल, ट्रिनिडॉड एंड टोबेगो के पोर्ट ऑफ स्पेन एयरपोर्ट भारी बारिश के बीच श्रेयस अय्यर की महिला फैन 2 घंटे तक मिलने के लिए खड़ी रही (2 hours amidst heavy rain)।
इस महिला फैन का नाम शिजारा बताया जा रहा है
आपको बता दें कि श्रेयस अय्यर (female fan of Shreyas Iyer) की इस महिला फैन का नाम शिजारा (Shijara) बताया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वह भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Indian batsman Shreyas Iyer) की बहुत बड़ी फैन है। इसके बाद शिजारा ने एक मीनिएचर बैट पर भारतीय बल्लेबाज का ऑटोग्राफ (autograph)भी लिया। अय्यर की यह फैन रोहित शर्मा और केएल राहुल (Rohit Sharma and KL Rahul) से मिलना चाहती थी लेकिन वह वेस्टइंडीज के दौरे पर नहीं आए (tour of West Indies)हैं। अपने पसंदीदा क्रिकेटर से मिलकर फैन की खुशी का ठिकाना नहीं रहा(fan's happiness knew)।
पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम के साथ जुड़ेंगे
गौरतलब है कि वनडे सीरिज के लिए कई सीनियर खिलाड़ी(many senior players) को आराम दिया गया(rested for the ODI series) हैं,लेकिन 29 जुलाई से होने वाले पांच मैचों की टी20 सीरीज (T20 series starting) के लिए टीम के साथ जुड़ेंगे(series of 5 T20 matches)। वहीं, 5 टी20 मैचों की सीरीज का पहला मैच 29 जुलाई को ब्रायन लारा स्टेडियम में खेला जाएगा (Brian Lara Stadium)। वनडे सीरीज में (Shikhar Dhawan will captain) शिखर धवन भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे।