क्रिकेटर प्रवीण कुमार की कार को टैंकर ने मारी टक्कर, हादसे के वक्त बेटा भी था साथ
Praveen Kumar: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार कार हादसे का शिकार हो गए हैं। हादसे के वक्त कार में उनके साथ उनका बेटा भी था। हालांकि, प्रवीण कुमार और उनका बेटा सुरक्षित है। इससे पहले भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भी कार हादसे का शिकार हो चुके हैं।;
Praveen Kumar: भारत के पूर्व तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार (Praveen Kumar) मंगलवार रात मेरठ (Meerut) में कमिश्नर आवास के पास एक भयानक कार दुर्घटना (Car Accident) में बाल-बाल बच गए। पूर्व क्रिकेटर (Former Crickter) की कार को तेज रफ्तार से आ रहे कैंटर (Canter) ने टक्कर मार दी। प्रवीण कुमार अपनी कार लैंड रोवर डिफेंडर (Land Rover Defender) में अपने बेटे (Son) के साथ थे। हालांकि, सौभाग्य से दुर्घटना में पिता और पुत्र, दोनों सुरक्षित हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने कैंटर ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। प्रवीण कुमार पांडव नगर इलाके से आ रहे थे, तभी यह हादसा हो गया।
स्थानीय लोगों के अनुसार जैसे ही प्रवीण कुमार अपनी कार से कमिश्नर आवास के पास पहुंचे थे, तेज रफ्तार कैंटर ने प्रवीण कुमार की कार में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर से प्रवीण कुमार का वाहन क्षतिग्रस्त हो गया, हालांकि, सौभाग्य से पूर्व गेंदबाज और उनका बेटा सुरक्षित बच गए। दुर्घटना के बाद घटना स्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई और पुलिस के आते तक चालक को पकड़ लिया।
पुलिस का बयान
एसपी सिटी पीयूष कुमार ने बताया है कि कैंटर चालक को हिरासत में ले लिया गया है। एक पुलिस अधिकारी (Police Officer) ने पुष्टि की कि 36 वर्षीय पूर्व तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार और उनके बेटे को कोई चोट नहीं आई है और दोनों पूरी तरह से सुरक्षित हैं। इससे पहले भी प्रवीण कुमार दुर्घटना का शिकार हो चुके हैं। वे 2007 में एक खुली जीप से गिर गए थे।
पंत भी हो चुके हैं सड़क दुर्घटना का शिकार
भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के स्टार बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) दिसंबर 2022 में भीषण सड़क हादसे (Road Accident) का शिकार हो गए थे। पंत अपनी कार से उत्तराखंड जा रहे थे। इस भीषण हादसे में पंत की कार में आग लग गई थी। हालांकि, समय रहते राहगीरों ने उन्हें कार से बाहर निकल लिया था। स्थानीय लोग और एक रोडवेज ड्राइवर ने पंत की मदद कर उनकी जान बचाई थी। कार एक्सीडेंट में चोटिल होने के बाद पंत अब तक चोट के चलते टीम में वापसी नहीं कर पाए हैं। हालांकि, वह अपनी फिटनेस हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं।
Also Read: ऋषभ पंत वर्ल्डकप 2023 में कर सकते हैं वापसी