Happy Birthday Ravichandran Ashwin: बचपन में हुए थे अगवा... पढ़े रविचंद्रन अश्विन के 36वें जन्मदिन पर रोचक किस्सा

भारतीय टीम के अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन आज यानी 17 सितंबर 2022 को 36 साल के हो गए। टीम के सीनियर ऑफ स्पिनर अश्विन का आज जन्मदिन है।;

Update: 2022-09-17 05:22 GMT

Happy Birthday Ravichandran Ashwin: टीम इंडिया के अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन आज यानी 17 सितंबर 2022 को 36 साल के हो गए। भारतीय टीम के सीनियर ऑफ स्पिनर अश्विन का आज जन्मदिन (Happy Birthday) है।अश्विन भारत के लिए सबसे तेज 300 टेस्ट विकेट लेने वाले खिलाड़ी हैं। अश्विन ने बचपन में टेनिस बॉल क्रिकेट खेलते हुए भारतीय टीम में प्रवेश किया था। वहां से उन्होंने धीरे-धीरे खुद को टीम के भरोसेमंद स्पिनर के तौर पर साबित किया। उनके 36वें जन्मदिन पर पीछे मुड़कर देखें तो उनके बारे में एक अनजानी कहानी (Happy Birthday Ravichandran Ashwin) है। अश्विन का एक बार बचपन में अपहरण कर लिया गया था। इतना ही नहीं। उन्हें अपनी उंगलियां काटने की धमकी भी मिली। उस कहानी को एक बार खुद ऐश ने लाया (HBD Ravichandran Ashwin)था।

बचपन में किया गया अपहरण

अश्विन बचपन में टेनिस बॉल (tennis ball) से काफी खेलते थे। उन्होंने कई टेनिस बॉल टूर्नामेंट में भी भाग लिया। ऐसे ही एक टेनिस बॉल टूर्नामेंट के दौरान अश्विन का अपहरण कर लिया गया था। हो सकता है कि विपक्षी टीम या समर्थकों ने ऐसा किया हो। वह उस मैच में अंत तक नहीं खेल सके। लेकिन अपहरणकर्ताओं ने उसे कोई नुकसान नहीं पहुंचाया। इस संबंध में अश्विन ने कहा, 'मैं और मेरे दोस्त टेनिस बॉल टूर्नामेंट में खेलते थे। मेरे पिता को यह पसंद नहीं आया। मुझे गली में खेलते हुए देखकर वह बहुत खुश नहीं थे। उस समय हमें फाइनल मैच खेलना था। और मैच से पहले 4-5 लोग Royal Enfield में आए। और मुझे ले गये।"

अश्विन के अपहरणकर्ता उसे खेत के पास एक चाय की दुकान पर ले गए। अश्विन को धमकी दी गई कि उनकी उंगली काट दी जाएगी। उस समय अश्विन ने उनसे कहा था कि वह उस मैच में नहीं खेल पाएंगे। क्योंकि उनके पिता ऑफिस से लौटते ही उन्हें घर वापस जाना पड़ता है। अश्विन द्वारा अपहरणकर्ताओं को आश्वस्त करने के बाद, उन्होंने उसे छोड़ दिया।


करियर की और देखें

गौरतलब है कि अश्विन ने 2010 में देश के (ODI and T20 debut) लिए वनडे और टी20 क्रिकेट में डेब्यू किया था। उन्होंने अब तक भारत के लिए 86 टेस्ट, 113 एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय और 56 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। उनके नाम 442 टेस्ट विकेट हैं। अश्विन ने वनडे और टी20 में क्रमश 151 विकेट और 66 विकेट लिए हैं। अश्विन ने गेंदबाजी के अलावा कई मैचों में बल्ले से भी कमाल किया है। टेस्ट, वनडे और टी20 क्रिकेट में अश्विन के बल्ले से क्रमश 2931, 707 और 161 रन आए।

Tags:    

Similar News