IND VS AUS: भारत ने 132 रनों से जीता पहला मैच, अश्विन के 8 विकेट से लेकर जडेजा की फिरकी तक जानें जीत की बड़ी बातें
IND vs AUS 1st Test Highlights: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 132 रनों से हराकर सीरीज पर 1-0 से बढ़त बना ली है। पढ़िये इस मैच की हाइलाइट्स...;
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला मैच नागपुर में खेला गया। भारत ने शनिवार को खेले गए मैच में ऑस्ट्रेलिया को 132 रनों से हरा दिया। team India ने पहली पारी के आधार पर 223 रनों की बढ़त ली थी, लेकिन दूसरी पारी में Australian team 32.2 ओवर में 91 रन बनाकर आउट हो गई। और Team India ये मैच जीत गई । इसी के साथ टीम इंडिया ने चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। आइए आपको बताते हैं कि भारतीय टीम की इस जीत की बड़ी बातें।
रोहित शर्मा का शतक
इस मैच में रोहित शर्मा ने शतक लगाया था। उन्होंने बताया कि बल्लेबाजों के लिए मुश्किल मानी जाने वाली पिच पर कैसे बल्लेबाजी की जाती है। Rohit Sharma के शतक ने टीम इंडिया को मजबूती दी और इस पारी ने भारत की एक बड़ी पारी की नींव रखी। Rohit Sharma ने पहली पारी में 120 रन बनाए। उन्होंने इस पारी में 212 गेंदों का सामना किया और 15 चौकों के अलावा दो छक्के लगाए।
रवींद्र जडेजा ने 5 विकेट लिए
रवींद्र जडेजा की अटैकिंग गेंदबाजी भी टीम इंडिया की जीत की अहम वजह बनी। Ravindra Jadeja ने पहली पारी में अपनी फिरकी का जादू दिखाया। उन्होंने पहली पारी में पांच विकेट लिए थे और दूसरी पारी में भी जडेजा ने शानदार गेंदबाजी की और 2 विकेट लिए।
रविचंद्रन अश्विन ने 8 विकेट लिए
रविचंद्रन अश्विन पहली पारी में तीन विकेट लेने में सफल रहे, लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की हालत खराब कर दी। उन्होंने इस पारी में 5 विकेट लिए। कुल मिलाकर उन्होंने 8 विकेट लिए हैं।
अक्षर पटेल ने भी रंग जमाया
इस मैच में Rohit sharma और Ravindra Jadeja ने शानदार पारियां खेलीं। उनके अलावा अक्षर पटेल ने भी बल्ले से अपनी छाप छोड़ी। उन्होंने अपने टेस्ट करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली। Axar ने इस मैच में 84 रन बनाए। हालांकि, वह अपने पहले अंतरराष्ट्रीय शतक से चूक गए। हालांकि उनकी इस पारी के दम पर भारत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मजबूत बढ़त लेने में सफल रहा।
भारत 200 रन से ज्यादा की बढ़त लेने में कामयाब रहा
अक्षर ने इस मैच में जडेजा के साथ 88 रन की पार्टनरशिप की। इसके बाद उन्होंने मोहम्मद शमी के साथ 52 रन जोड़े, जो टीम इंडिया के काफी काम आए। इस साझेदारी के दम पर भारत 200 रन से ज्यादा की बढ़त लेने में सफल रहा।