India vs Australia तीसरे टेस्ट मैच में बदली नजर आएगी टीम, नए कप्तान समेत ये चेहरे देंगे दिखाई
IND vs AUS 3rd Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच कल यानी बुधवार को इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में शुरू होगा। इस मैच के लिए प्लेइंग 11 में कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं।;
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच कल इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में शुरू होगा। इससे पहले भारतीय टीम इस टेस्ट सीरीज के पहले 2 मैच जीतकर 2-0 से आगे है। अब इंदौर टेस्ट जीतकर भारत इस सीरीज को अपने नाम करने के इरादे से मैदान पर उतरेगा। हालांकि Australia यहां पलटवार भी कर सकता है क्योंकि तीसरे टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम की ताकत बढ़ी है।
कैमरून ग्रीन और मिचेल स्टार्क की होगी वापसी
कैमरून ग्रीन और मिचेल स्टार्क पूरी तरह से फिट हैं और चयन के लिए उपलब्ध हैं। दोनों खिलाड़ी चोट के कारण पहले दो टेस्ट नहीं खेल पाए थे और उनकी कमी को ऑस्ट्रेलियाई टीम ने महसूस किया था। Australian की टीम के कप्तान पैट कमिंस और डेविड वॉर्नर भी टीम में शामिल नहीं किए होंगे। मालूम हो कि अपनी मां की बीमारी के कारण वह ऑस्ट्रेलिया लौट गए हैं और मैच नहीं खेल पाएंगे। ऐसे में टीम की कमान उनकी जगह स्टीव स्मिथ के हाथों में होगी।
ऑस्ट्रेलिया के लिए बड़ा झटका साबित हो सकता
पैट कमिंस के अलावा डेविड वॉर्नर भी कोहनी की चोट के कारण सीरीज से बाहर हो गए हैं। ये दोनों खिलाड़ी लंबे समय से ऑस्ट्रेलिया के लिए बेहद खास रहे हैं और इनका एक साथ बाहर होना ऑस्ट्रेलिया के लिए बड़ा झटका साबित हो सकता है। हालांकि कैमरून ग्रीन और मिचेल स्टार्क पूरी तरह से फिट हैं और टीम में वापसी के लिए तैयार हैं। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया तीसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम बदली हुई नजर आएगी।
ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग-11
ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मारनस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ Captain, कैमरन ग्रीन, पीटर हैंड्सकॉम्ब, एलेक्स केरी, मिशेल स्टार्क, स्कॉट बोलैंड, नाथन लियोन, मैट कुह्नमैन
भारत की संभावित प्लेइंग-11
रोहित शर्मा Captain, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, केएस भरत, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी।