IND VS AUS: बीच मैदान पर फिर दिखा रोहित शर्मा का गुस्सा, ईशान को थप्पड़ मारने के लिए उठाया हाथ

IND VS AUS 4th Test: रोहित शर्मा के गुस्से वाले स्वभाव को सभी भलीभांति जानते हैं। वो मैदान पर भी अपने गुस्से को रोक नहीं पाते हैं। ऐसे कई वीडियो वायरल हो चुके हैं। अब ऐसा ही एक मामला सामने आया है।;

Update: 2023-03-09 12:37 GMT

IND VS AUS 4th Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट मैच में मेहमान टीम थोड़ी मजबूत स्थिति में नजर आ रही है। इस मैच में Australia के कप्तान Steve Smith ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। उनका फैसला सही साबित हुआ क्योंकि सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड और उस्मान ख्वाजा ने पहले विकेट के लिए 61 रन की साझेदारी कर टीम को अच्छी शुरुआत दी। इसी बीच टीम इंडिया के कप्तान Rohit Sharma वाटर ब्वॉय के साथ मस्ती करते कैमरे में कैद हो गए। इसका अंदाजा आप वायरल वीडियो को देखकर लगा सकते हैं।

ईशान को थप्पड़ मारने का इशारा किया

दरअसल, ईशान किशन ओवर खत्म होने के बाद यानी ड्रिग्स ब्रेक के दौरान खिलाड़ियों को पानी पिलाकर डगआउट लौट रहे थे। फिर हिटमैन ने उनके हाथ में जो बोतल थी, उसे ईशान को थमाई। लेकिन, ईशान इतनी तेजी में थे की उनसे बोतल जमीन पर गिर गई और उसके बाद रोहित ने मजाक में उन्हें थप्पड़ मारने का इशारा किया। इसे देखकर उनसे बातचीत कर रहे रवींद्र जडेजा अपनी हंसी नहीं रोक पाए और जोर-जोर से हंसने लगे। आपको बता दें कि भारतीय टीम के कप्तान Rohit Sharma मैदान पर लंबे-लंबे छक्के लगाने के लिए जाने जाते हैं। वहीं जब से उन्होंने कप्तानी संभाली है, तब से वह मैदान पर मस्ती मजाक और सरेआम खिलाड़ियों को फटकार लगाते नजर आते हैं। लेकिन, इस बार वह मैदान पर मस्ती करते कैमरे में कैद हो गए।


पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने 255 रन बनाए

इसके अलावा मैच की बात करें, तो इस मैच में Australian team पारी की शुरुआत से ही मजबूत लक्ष्य निर्धारित करने की ओर बढ़ रही है। पहले दिन मेहमान टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 255 रन बनाए। इस दौरान ऑस्ट्रेलियाई ओपनर उस्मान ख्वाजा ने शानदार शतकीय पारी खेली। वे 104 रन बनाकर नाबाद हैं, वहीं कैमरून ग्रीन भी अपनी फिफ्टी के काफी करीब हैं।

Tags:    

Similar News