भारत को ऑस्ट्रेलिया के इन खिलाड़ियों के खिलाफ बनाना होगा मजबूत प्लान, नहीं तो टूट जाएगा WTC फाइनल खेलने का सपना
Ind vs Aus Test Series: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत पहुंच चुकी है। दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट मैच 9 फरवरी से नागपुर में खेला जाएगा।;
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम (Australian team) भारत पहुंच चुकी है। दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट मैच 9 फरवरी से नागपुर में खेला जाएगा। टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) के फाइनल में पहुंचने के लिए ऑस्ट्रेलिया को 4 मैचों की इस टेस्ट सीरीज में कम से कम 3 मैच जीतने होंगे। इसलिए भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया को बिल्कुल भी हल्के में नहीं लेना चाहेगी। वैसे कंगारूों की पूरी टीम (team of Kangaroos) खतरनाक खिलाड़ियों से भरी पड़ी है। लेकिन नीचे दिए गए इन 3 खिलाड़ियों के लिए टीम इंडिया को मजबूत प्लान बनाना होगा। क्योंकि अगर इन तीनों में से कोई एक खिलाड़ी भी अगर चल गया। तो टीम इंडिया का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन (World Test Champion) का फाइनल खेलने का सपना तोड़ सकता है। आइए जानते है कौन ये तीन खिलाड़ी...
मार्नस लाबुशेन
मौजूदा समय में नंबर 1 टेस्ट बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं। मार्नस लाबुशेन न केवल स्पिन गेंदबाजों को खेलने में माहिर हैं, बल्कि इस समय वह जिस फॉर्म में हैं, उसे देखते हुए इस बात की बहुत अधिक संभावना है कि वह बॉर्डर-गावस्कर श्रृंखला (Border-Gavaskar series) में अपनी छाप छोड़ेंगे। पिछले 6 टेस्ट मैचों की 4 पारियों में उनके बल्ले से शतक निकले हैं। मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) ने अब तक 33 टेस्ट मैचों में 59 की औसत से 3150 रन बनाए हैं।
टॉड मर्फी
24 साल के स्पिन गेंदबाज टॉड मर्फी (Todd Murphy) को भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की टीम में शामिल किया गया है। टॉड मर्फी से अभी तक टीम इंडिया के खिलाड़ियों का सामना नहीं किया है। ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल यह खिलाड़ी टीम इंडिया के बल्लेबाजों की नींद उड़ा सकता है। नाथन लियोन (Nathan Lyon's) के उत्तराधिकारी के रूप में देखे जाने वाले टॉड मर्फी ने 2022 से पहले सिर्फ एक प्रथम श्रेणी मैच खेला था। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया डोमेस्टिक क्रिकेट के टूर्नामेंट में उन्होंने तीन मैचों में 17.71 की औसत से 14 विकेट लिए थे।
स्टीव स्मिथ
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ (Steve Smith) टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया का काल है। सिर्फ ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर ही नहीं बल्कि भारतीय पिचों पर भी स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने भारत के गेंदबाजों की खूब क्लास लगाई है। स्टीव स्मिथ ने भारत के खिलाफ 14 टेस्ट मैचों में 72.58 की औसत से कुल 1742 रन बनाए हैं।