IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच ODI सीरीज की जंग, कब और कहां देखें पहला मुकाबला

इस सीरीज में दोनों टीमों के बीच 3 वनडे मुकाबले खेले जाएंगे। जिसमें पहला मुकाबला 19 जनवरी को पार्ल के बोलैंड पार्क में खेला जाएगा। दूसरा मुकाबला 21 जनवरी को पार्ल के इसी मैदान पर खेला जाएगा।;

Update: 2022-01-19 07:10 GMT

खेल। टेस्ट सीरीज के बाद अब भारतीय टीम और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज (IND vs SA ODI Series) की जंग शुरु हो गई है। 2-1 से टेस्ट सीरीज गंवाने के बाद भारतीय टीम वनडे सीरीज पर अपना कब्जा करना चाहेगी। वहीं तीन मैचों की वनडे सीरीज से जुड़ी पूरी जानकारी यहां पढ़े-

दोनों टीमों के बीच कितने मुकाबले कहां और कब होंगे

इस सीरीज में दोनों टीमों के बीच 3 वनडे मुकाबले खेले जाएंगे। जिसमें पहला मुकाबला 19 जनवरी को पार्ल के बोलैंड पार्क में खेला जाएगा। दूसरा मुकाबला 21 जनवरी को पार्ल के इसी मैदान पर खेला जाएगा। जबकि तीसरा मुकाबला 23 जनवरी को न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड, केपटाउन में खेला जाएगा। वहीं ये सभी मुकाबले दोपहर 2 बजे से शुरु होंगे।

मुकाबलों का लाइव टेलिकास्ट

सभी मुकाबलों का लाइव टेलिकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के सभी हिंदी, इंग्लिश अन्य भाषाओं के चैनल्स पर होगा। साथ ही डीडी स्पोर्ट्स पर भी इन मुकाबलों का लुत्फ उठा सकेंगे।

मुकाबलों की लाइव स्ट्रीमिंग

वहीं तीनों मुकाबलों की लाइव स्ट्रीमिंग की बात करें तो डिन्जी + हॉटस्टार एप पर देखें जा सकते हैं।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं-

भारतीय टीम- केएल राहुल (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), शिखर धवन, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन, युजवेंद्र चहल, आर अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, प्रसिद्ध कृष्ण, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, जयंत यादव, नवदीप सैनी।

साउथ अफ्रीका- टेम्बा बावुमा (कप्तान), केशव महाराज (उपकप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), जुबैर हमजा, मार्को जेन्सन, जेनमैन मालन, सिसांडा मगला, एडन मरकराम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, वने पार्नेल, एंडिले फेहलुकवायो, ड्वेन प्रिटोरियस, कैगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, रासी वैन डेर डूसन, काइल वेरेन।

Tags:    

Similar News