IND VS SL Asia cup 2022: श्रीलंका से हारे तो होगी घर वापसी, करो या मरो की स्थिति में जानें भारत की प्लेइंग XI

पाकिस्तान के खिलाफ मिली हार के बाद टीम इंडिया को एक बार फिर अपने प्लेइंग 11 को लेकर बड़ी टेंशन हो गई है और इसी प्लेइंग 11 में किस खिलाड़ी को जगह मिलनी चाहिए और किसे नहीं।;

Update: 2022-09-06 11:30 GMT

टीम इंडिया (Team India) आज एशिया कप के सुपर 4 में श्रीलंका (Sri Lanka in Super 4) के खिलाफ मैदान में उतरने (do or die match) वाली है। ये मैच टीम इंडिया के लिए करो या मरो वाला मैच है। पाकिस्तान के खिलाफ(defeat against Pakistan) मिली हार के बाद टीम इंडिया को एक बार फिर अपने प्लेइंग 11 को लेकर बड़ी टेंशन हो गई है और इसी प्लेइंग 11 में किस खिलाड़ी को जगह मिलनी चाहिए और (Indian team loses) किसे नहीं। क्योकि भारतीय टीम आज अगर मैच हार जाती है तो टूर्नामेंट से बाहर हो (out of the tournament) जाएगी। ऐसे में जान लीजिए कि टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती (possible playing XI of Team India) है।

पाकिस्तान के खिलाफ मैच में तीन-तीन बदलाव किए

श्रीलंका के खिलाफ भारत को अपना बेस्ट प्लेइंग-11 इलेवन मैदान (playing XI against Sri Lanka) पर उतारना चाहेगी। पाकिस्तान के खिलाफ मैच में भारत ने तीन-तीन बदलाव कर दिए (Dinesh Karthik's stay out) थे। इस दौरान दिनेश कार्तिक का टीम से बाहर रहना चौंकाने वाला रहा। कार्तिक ने टीम में वापसी के बाद लगातार फिनिशर का रोल निभाया है। यही नहीं चोटिल रवींद्र जडेजा का स्थान लेने वाले अक्षर पटेल को भी इलेवन (Team India) में चांस नहीं मिला था। अब इस अहम मुकाबले में प्लेइंग-11 चुनते हुए (Playing-11) टीम इंडिया को पिछली गलती दोहराने से बचना होगा(avoid repeating previous mistake) ।

क्या हो सकती है प्लेइंग XI

इसके अलावा बात करें भारत की प्लेइंग इलेवन की (India's playing XI) तो कुछ बदलाव देखे जा सकते हैं। दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) को बाहर बैठना पड़ सकता है। उनकी जगह आर अश्विन या अक्षर पटेल को मौका मिल सकता है। वहीं, आवेश खान या रवि बिश्नोई में से किसी (Avesh Khan or Ravi Bishnoi)एक को ही खेलना का मौका मिलेगा। इसके अलावा कोई भी बदलाव टीम में होता हुआ नजर नहीं आ रहा है। एक बार फिर से दिनेश कार्तिक(Dinesh Karthik) प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बन पाएंगे।

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, आर अश्विन/अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान/रवि बिश्नोई, युजवेंद्र चहल और अर्शदीप सिंह।

श्रीलंका की संभावित प्लेइंग इलेवन

पथुम निसानका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), चरित असलंका, दनुष्का गुणाथिलका, भानुका राजपक्षे, दासुन शनाका (कप्तान), वनिन्दु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, महेश थीक्षना/प्रवीण जयविक्रमा, असिथा फर्नांडो और दिलशान मदुशंका।

Tags:    

Similar News