युजवेंद्र चहल बने अक्षर और आवेश, देखिए कैसे मैदान में आइकॉनिक पोज देते आए नजर
भारत ने वेस्टइंडीज को दूसरे वनडे मुकाबले में दो विकेटों से हराकर सीरीज अपने नाम कर ली है। मैच जीतने के बाद टीम इंडिया के उभरते हुए सितारे आवेश खान और अक्षर पटेल दूसरे वनडे में जीत के बाद युजवेंद्र चहल के साथ मैदान पर मस्ती करते हुए नजर आए।;
भारत ने वेस्टइंडीज को दूसरे वनडे (India defeated West Indies) मुकाबले में दो विकेटों से हराकर सीरीज अपने नाम कर ली(winning the match) है। मैच जीतने के बाद टीम इंडिया के उभरते हुए सितारे आवेश खान और अक्षर पटेल (Axar Patel were seen) दूसरे वनडे में जीत के बाद युजवेंद्र चहल के साथ मैदान पर मस्ती करते हुए नजर आए। मैच खत्म होने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट(Indian cricket team) से एक तस्वीर शेयर की जिसमे आवेश खान, अक्षर पटेल और युजवेंद्र चहल नजर आ रहे (Chahal are seen)है।
क्रिकेट टीम ने पोस्ट शेयर करके लिखा
तीनों ही खिलाड़ी तस्वीर में चहल के आइकॉनिक पोज में नजर आ(Chahal's iconic pose) रहे है। भारतीय क्रिकेट टीम ने पोस्ट शेयर करके(shared the post and wrote) लिखा, "युजी दूसरों को युजी जैसी चीजें करना सिखा रहे हैं। इन तीनों के बीच हुए मजेदार (BCCI TV soon)बातचीत जल्द ही बीसीसीआई टीवी पर दिखेगी।" मालूम हो कि दूसरा वनडे मैच चहल के लिए अच्छा नहीं रहा(Avesh Khan)। स्टार स्पिनर ने 9 ओवर में 69 रन लुटाए, जबकि अपना डेब्यू मैच खेल रहे आवेश खान भी काफी महंगे साबित हुए(very expensive)। उन्होंने 6 ओवर में ही 54 रन दे दिए थे।
अक्षर ने अपने करियर की सबसे यादगार पारी
वेस्टइंडीज ने दूसरे वनडे में 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 311 रन बनाए(311 runs in the second ODI)। भारत की चेज के दौरान ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने अपने करियर की सबसे यादगार पारी (all-rounder Axar Patel) खेलते हुए भारत को जीत दिलाई। उन्होंने 35 गेंदों में 64 रन बनाए और इस दौरान 5 छक्के लगाए (sixes during this period)। अक्षर के अलावा श्रेयस अय्यर ने 63 और संजू सैमसन ने 54 रनों की पारी खेली।