IND vs WI: बस 3 रन से चूक गया गब्बर, छठवीं बार नर्वस नाइंटीज का शिकार हुए शिखर धवन

भारत ने शुक्रवार को पोर्ट ऑफ स्पेन के क्वींस पार्क ओवल में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में रोमांचक अंदाज में तीन रनों से जीत दर्ज कर ली । इस सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे शिखर धवन महज 3 रनों से अपना शतक पूरा करने से चूक गए।शिखर धवन ने 99 गेंदों का सामना करते हुए 97 रन बनाए । यह छठी बार था जब वह नर्वस नाइटीज़ का शिकार बने। हालांकि शतक चूकने के बावजूद उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।;

Update: 2022-07-23 06:48 GMT

भारत ने शुक्रवार को पोर्ट ऑफ स्पेन के क्वींस पार्क ओवल में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की (thrilling three-run) वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में रोमांचक अंदाज में तीन रनों से जीत दर्ज कर ली(Queen's Park Oval in Port of Spain)। इस सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे शिखर धवन (Indian team in this series) महज 3 रनों से अपना शतक पूरा करने से चूक गए।शिखर धवन ने 99 गेंदों का सामना करते हुए 97 रन बनाए(victim of nervous nighties)। यह छठी बार था जब वह नर्वस नाइटीज़ का शिकार बने(despite missing a century)। हालांकि शतक चूकने के बावजूद उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया(big record in his name)। धवन भारत के लिए वनडे में अर्धशतक जड़ने वाले सबसे उम्रदराज कप्तान बन गए (score a fifty in ODIs)। शिखर ने 36 वर्ष 229 दिन की उम्र में बतौर कप्तान भारत के लिए वनडे में अर्धशतक जड़ा(fifty in ODI)।

धवन तीन बार नर्वस नाइंटी का शिकार बने

बता दें किशिखर धवन ने लगभग तीन साल से वनडे इंटरनेशनल में शतक नहीं लगाया(Shikhar Dhawan) है। धवन ने अपना आखिरी शतक 2019 के वर्ल्ड कप में (2019 World Cup) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आया ((almost three years) था। उसके बाद से धवन तीन बार नर्वस नाइंटी का शिकार बने (Dhawan has been a victim) हैं। 97 रनों की पारी से पहले धवन साल 2020 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ राजकोट वनडे में 96 और इंग्लैंड के खिलाफ पिछले साल पुणे में 98 रन बनाकर आउट हुए (Dhawan was dismissed)थे। इसके अलावा भारतीय बल्लेबाजों में सिर्फ सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ही वनडे क्रिकेट में धवन से ज्यादा बार नर्वस नाइंटी में आउट हुए है। मास्टर ब्लास्टर (Master blaster)सचिन तेंदुलकर कुल 17 बार नर्वस नाइंटी का शिकार बने थे। और उनके अलावा मोहम्मद अजहरुद्दीन(Mohammad Azharuddin) (7)नर्वस नाइंटी का शिकार बने थे।

2010 में किया इंटरनेशनल डेब्यू

मालूम हो कि 36 साल के शिखर धवन फिलहाल वनडे क्रिकेट( 36-year-old Shikhar Dhawan) तक सीमित होकर रह गए हैं। इसके अलावा शिखर धवन ने साल 2010 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ (his international debut in 2010)वनडे मुकाबले से अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था(international debut)। धवन ने अबतक 34 टेस्ट, 153 वनडे और 68 टी20 इंटरनेशनल मैचों में भाग लिया है। वनडे इंटरनेशनल में धवन के नाम 68 (T20 Internationals)पर 45.54 के एवरेज से 6422 रन दर्ज हैं, जिसमें 17 शतक और 36 अर्धशतक शामिल रहे (17 centuries and 36 half-centuries)।

Tags:    

Similar News