IND vs ZIM 2nd ODI: टीम इंडिया ने जिम्बाब्वे को हरा सीरीज पर 2-0 बनाई बढ़त, 5 विकेट से जीत मुकाबला किया अपने नाम

टीम इंडिया ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से अपनीअजेय बढ़त हासिल करते हुए कब्जा कर लिया है। हरारे स्पोर्ट्स क्लब में हुए इस मुकाबले में एक बार फिर जिम्बाब्वे की बल्लेबाजी फ्लॉप रही, लेकिन पहले मैच से उलट, इस बार जिम्बाब्वे के गेंदबाजों ने भारत को आसानी से जीत हासिल नहीं करने दी।;

Update: 2022-08-20 13:36 GMT

शार्दुल ठाकुर की दमदार गेंदबाजी (India beat Zimbabwe by 5 wickets) और संजू सैमसन की (second ODI) समझदारी भरी पारी के दम पर भारत ने जिम्बाब्वे को दूसरे वनडे मैच में 5विकेट से हरा (intelligent innings) दिया। इस तरह टीम इंडिया ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 (lead of 2-0)से अपनी(three-match series,) अजेय बढ़त हासिल करते हुए कब्जा कर लिया है। हरारे स्पोर्ट्स क्लब (Harare Sports Club) में हुए इस मुकाबले में एक बार फिर जिम्बाब्वे की बल्लेबाजी फ्लॉप रही, लेकिन पहले मैच से उलट, इस बार जिम्बाब्वे के गेंदबाजों ने भारत को आसानी से (Zimbabwe's bowlers) जीत हासिल नहीं करने (win easily) दी।

कुछ ऐसी रही दूसरी पारी

162 रनों के लक्ष्य का पीछा (target of 162 runs) करने उतरी भारतीय टीम को पहला झटका कप्तान केएल राहुल (Indian team got the first) के रूप में लगा। वह सिर्फ 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। जिसके बाद धवन और गिल के बीच दूसरे विकेट के लिए 29 गेंद में 42 रन की तेजतर्रार (flamboyant 42 runs in 29 balls)साझेदारी हुई। हालांकि धवन 21 गेंद में 33 रन बनाकर आउट हो गए। इसके ईशान किशन और गिल के बीच (Ishan Kishan and Gill) तीसरे विकेट के लिए 36 रन की साझेदारी हुई, लेकिन किशन सिर्फ 6 रन बनाकर बोल्ड हो गए (Gill too was dismissed)। गिल भी कुछ देर बाद 34 गेंद में 33 रन बनाकर आउट हुए।

इस मैच में टीम इंडिया की जीत के हीरो दीपक हुड्डा (25 रन) और संजू सैमसन (43 रन) रहे, जिन्होंने शुरुआती झटकों के बाद टीम इंडिया (got the victory)की पारी को पहले संभाला और (India's victory in this match) फिर जीत दिलवा दी। टीम इंडिया ने इस मैच में अपने शुरुआती चार विकेट सिर्फ 97 के स्कोर पर ही खो दिए थे। दोनों खिलाड़ियों के बीच 56 रनों की साझेदारी हुई, दीपक आउट हुए लेकिन संजू सैमसन अंत (Sanju Samson remained) तक टिके रहे।

सभी मुकाबलों में टीम इंडिया की जीत

गौरतलब है कि भारत और जिम्बाब्वे के (few ODI matches) बीच काफी कम वनडे मुकाबले होते हैं। जिम्बाब्वे ने आखिरी बार भारतीय (Zimbabwe last defeated) टीम को 2010 में हराया था, उसके बाद से अभी तक दोनों टीमों के बीच कुल 14 मैच खेले गए हैं और सभी मुकाबलों में टीम इंडिया की जीत (Team India has won all the matches) हुई है।

Tags:    

Similar News