IND vs ZIM: भारत-जिम्बाब्वे के बीच पहला वनडे आज, India ने जीता टॉस

भारत (India) और जिम्बाब्वे (Zimbabwe) के बीच पहला वनडे मुकाबला 18 अगस्त यानि आज हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जा रहा है। भारत के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।;

Update: 2022-08-18 07:43 GMT

भारत (India) और जिम्बाब्वे (Zimbabwe) के बीच पहला वनडे मुकाबला 18 अगस्त यानी आज हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जा रहा है। भारत के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। बता दें एशिया कप से पहले कुछ खिलाड़ियों के लिए वापसी का बड़ा मौका है तो दूसरी तरफ कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma), विराट कोहली (Virat Kohli),ऋषभ पंत (Rishabh Pant) जैसे खिलाड़ियों को आराम दिया गया है।

भारत बनाम जिम्बाब्वे का शेड्यूल

पहला वनडे  - 18 अगस्त, 12 :45 PM    

दूसरा वनडे   -  20 अगस्त, 12 :45 PM 

तीसरा वनडे  -  22 अगस्त, 12 :45 PM 

टीम इंडिया के खिलाड़ी

शिखर धवन, शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, केएल राहुल, संजू सैमसन, दीपक हुडा, अक्षर पटेल, दीपक चाहर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज , प्रसिद्ध कृष्णा।

जिम्बाब्वे के खिलाड़ी 

ताकुद्जवानाशे काइतानो, ताडीवानाशे मारुमनी, इनोसेंट काइया, वेस्ली माधीवरी, सिकंदर रजा, रेगिस चकाबावा, रियान बर्ल/टॉनी मुलयोंगा, लुक जोंग्वी, ब्रैड इवांस, विक्टर नियोची, तानाका चिवांगा।

टीम इंडिया पर भारी पड़ सकता है जिम्बाब्वे

बता दें जिम्बाब्वे (Zimbabwe) की टीम ने बांग्लादेश को वनडे सीरीज में 2-1 से हराया था। जिसके बाद  जिम्बाब्वे टीम (Zimbabwe Team) का हौसला काफी बुलंद है। टीम के हेड ने भी भारत के खिलाफ जबरदस्त मैच खेलने की बात कहीं है। इसलिए टीम इंडिया (Team India) हल्के में नहीं लेगी। केएल राहुल (KL Rahul) यहां कमान संभालते नजर आएंगे। राहुल आईपीएल (IPL) के बाद से ही टीम इंडिया (Team India) से बाहर हैं और लंबे समय बाद अब जाकर वापसी की है।

Tags:    

Similar News